रीवा। रीवा-डभौरा मार्ग में सिरमौर के नजदीक बरदहा घाटी में किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से एक तेंदुआ शावक की मौत हो गई है। इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार उसका निस्तारण कराया गया।
वन परिक्षेत्र अधिकारी सिरमौर शुभम दुबे ने बताया कि तेंदुआ शावक की मौत की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दूरभाष से दी गई थी, जिसके बाद घटना स्थल पर मुख्य वन संरक्षक राजेश राय, उपवनमंडल अधिकारी रीव पूजा नागले सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित हुए।
अधिकारियों ने महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव चिडिय़ाघर मुकुंदपुर से वन्यप्राणी चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई। जहां पर पोस्ट मॉर्टम में पाया गया कि तेंदुए की मृत्यु मल्टीपल हड्डियों के टूटने एवं आंतरिक रक्तस्त्राव के कारण हुई है, जिससे यह माना जा सकता है कि तेंदुए की मृत्यु हिट एंड रन (रोड ऐक्सिडेंट) से हुई है।
पोस्ट मॉर्टम के बाद तेंदुए के शव का वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में दाह संस्कार किया गया। इस संंबंध में डीएफओ अनुपम शर्मा ने बताया कि नजदीकी टोल नाके से संपर्क कर गुजरने वाले वाहनों की जानकारी एवं वीडियो फुटेज को एकत्र किया जा रहा है, जिससे उनके परीक्षण से दोषी वाहन का पता लगाया जा सके।
–
बरदहा घाटी में अक्सर रहता है मूवमेंट
बरदहा घाटी में जानवरों का मूवमेंट अक्सर रहता है। वहां से गुजरने वाले वाहनों से लोगों ने कई बार तेंदुए देखे और उनके फोटो और वीडियो भी वायरल किए। लोगों का यह भी दावा है कि यहां पर कई बार बाघ को भी देखा गया है। हालांकि विभाग का कहना है कि बाघ का स्थाई निवास यहां पर नहीं है लेकिन कभी कभार मूवमेंट होता है।