रीवा। पिछले 24 घंटे से भी अधिक समय से तेंदुआ दो राज्यों के अधिकारियों को चकमा दे रहा है। तेंदुआ अरहर के खेत में घुस गया है, जिसे पकडऩे के लिए दो राज्यों की पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी लगे हैं।

जनेह थाने के यूपी सीमा में स्थित खतिलवार गांव में तेंदुए ने शुक्रवार की सुबह चार लोगों पर हमला किया था। उसके बाद वह एक नाला पार कर यूपी सीमा स्थित खेत में घुस गया था। बाद में यूपी के एक वन विभाग के कर्मचारी पर भी हमला किया। शुक्रवार की रात ही बाहर निकलकर एक भैंस पर हमला किया और फिर खेत में घुस गया। शनिवार को एक बार फिर दोनों राज्यों की पुलिस के साथ वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

यूपी वन विभाग ने पकड़ने के लिए जाल लगाया था, लेकिन इस बार तेंदुआ अरहर के खेत में छिपा है और बाहर से नजर नहीं आ रहा। इससे उसे ट्रैंकुलाइज्ड नहीं किया जा सका। ड्रोन कैमरे की मदद से सर्चिंग की तो वह अरहर के खेत के बीच में आराम करता नजर आया। शनिवार को भी उसके बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन वह बाहर नहीं निकला। लोगों की भीड़ देखकर वह खेत के बीच में छिपा हुआ है।

दहशत में कटी लोगों की रात, नहीं निकले घर से बाहर

रात लोगों की काफी दहशत में गुजरी। रात को तेंदुए ने एक भैंस पर हमला किया था, जिसके बाद लोग दहशत में आ गए और पूरी रात अपने घरों में कैद रहे। यहां तक कि दिन में भी वे गांव के सुनसान स्थान में जाने से कतरा रहे हैं।

मुकुंदपुर की टीम भी पहुंची, नहीं निकला बाहर

शनिवार को तेंदुए को पकडऩे के लिए मुकुंदपुर की टीम भी गांव पहुंची थी। टीम से उसे ट्रैंकुलाइज्ड कर पकड़ने की तैयारी करके आई थी लेकिन वह खेतों से बाहर नहीं निकल रहा है। इससे निशाना लगाने में काफी दिक्कत हो रही है। एमपी सीमा से भी उसकी सर्चिंग के लिए ड्रोन को उड़ाया गया है जो अरहर के खेत में ही दिख रहा है।

Share.
Leave A Reply