रीवा। मध्य भारत के जनरल आफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल पद्म सिंह शेखावत ने पूर्व सैनिकों के लिए बनाए गए ईसीएचएस पालीक्लीनिक बोदाबाग का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी अधिकारी कर्नल ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी देते हुए आने वाले दिनों में किए जाने वाले कार्यों के बारे में भी बताया। साथ ही यह भी जानकारी दी कि यहां पर आने वाले पूर्व सैनिक उनके परिवार के लोगों की क्या मांगें हैं। अधिकारियों के साथ हुई बैठक में रीवा में ईसीएचएस के विस्तार पर भी चर्चा हुई।

लेफ्टीनेंट जनरल शेखावत ने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में रीवा के ईसीएचएस को डी टाइप से सी टाइप में अपग्रेड किया जाएगा। साथ ही कहा कि पूर्व सैनिकों की सुविधा के लिए स्पर्श काउंटर तथा अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएं। कैंटीन के विस्तार और वाहन पार्किंग के लिए आधा एकड़ भूमि और उपलब्ध कराने के लिए सेना मुख्यालय को प्रस्ताव भेजने की बात कही।

इस निरीक्षण के दौरान जबलपुर से कर्नल बोपन्ना, सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल अविनाश रावल, टेक्निकल टे्रनिंग रेजीमेंट की कमान अधिकारी कर्नल मनीषा कंवर सहित अन्य मौजूद रहे। बता दें कि जीओसी मध्य भारत क्षेत्र में मध्यप्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, ओडिसा, पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित अन्य क्षेत्र शामिल हैं।
——————-

Share.
Leave A Reply