Friday, February 7

रीवा। चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय के पूर्व संचालक एवं प्रोफेसर एंड हेड माइक्रोबायोलॉजी एसएस मेडिकल कॉलेज डॉ. सीबी शुक्ला का नाम लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। इंडियन एसोसिएशन ऑफ मेडिकल माइक्रो बायलॉजी की एमपी ब्रांच द्वारा ग्वालियर के गजराजा मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 30 सितंबर को यह अवार्ड प्रदान किया जाएगा।

डॉ. शुक्ला प्रदेश के एक मात्र ऐसे चिकित्सा शिक्षक हैं, जिन्होंने छात्रों को तीन विषय (फॉरेंसिक मेडिसिन, पैथालॉजी और माइक्रो बायलॉजी) पढ़ाए हैं। वे मेडिकल कांउसिल ऑफ इंडिया के सदस्य भी रहे हैं। श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय से वे पहले व्यक्ति है, जिनका नाम इस शीर्ष पुरस्कार के लिए चयनित हुआ है। सेवानिवृत्त होने के बाद बीते कुछ वर्षों से वह समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं और जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।

Share.
Leave A Reply