Friday, February 7

Rewa Rescue Operation: “A child named Mayank has fallen into a borewell in Manika village

रीवा। जिले के त्योथर के नजदीक मनिका गांव में बोरवेल में फंसे 6 वर्षीय बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम लगातार प्रयास कर रही है। बोरवेल में फंसे बच्चे के नजदीक तक एनडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है। करीब 32 घंटे से अधिक समय तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में सफलता हासिल नहीं हो पाई। दूसरे दिन के रात्रि करीब साढ़े 12 बजे के बाद तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा।

इसके पहले दोपहर के समय जब करीब 7 से 8 फीट खुदाई और करना था लेकिन उस बीच पत्थर की चट्टान फंस गई जिसकी वजह से रेस्क्यू में देरी हुई।

रेस्क्यू ऑपरेशन में जितनी देरी हो रही है उतनी ही उम्मीदें भी टूटती जा रही है क्योंकि बच्चा 12 अप्रैल को दोपहर करीब 2:30 बजे बोरवेल में गिरा था। अब तक उसके पास तक रेस्क्यू टीम नहीं पहुंच पाई है इस वजह से लोगों के मन में धीरे-धीरे हताशा भी बढ़ने लगी है।

..

बच्चे का नहीं मिल रहा मूवमेंट

बोरवेल में फंसे बच्चे का मूवमेंट नहीं मिल रहा है। रेस्क्यू टीम ने बोरवेल में कैमरा और ऑक्सीजन की व्यवस्था की है। बताया गया है कि बोरवेल में बच्चों के साथ ही गेहूं के डंठल और अन्य कचरा भी गिर गया है। जिसके चलते कैमरे से उसकी तस्वीर नहीं मिल पा रही है । बोरवेल में गिरने के कुछ देर बाद तक बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी लेकिन रात्रि के बाद से कोई मूवमेंट नहीं मिल रहा है यह भी चिंता बढ़ा रहा है।

उप मुख्यमंत्री मौके पर पहुंचे

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू टीम के लोगों से जानकारी ले शुक्ला ने कलेक्टर से कहा है कि बच्चों को बचाने के लिए जो भी डिमांड होगी सरकार उसे तत्काल पूरा करेगी उन्होंने यह भी कहा कि बच्चे तक ऑक्सीजन बराबर पहुंचती रहनी चाहिए। इस दौरान विधायक सिद्धार्थ तिवारी भी मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply