Tuesday, January 21

रीवा की लोकायुक्त पुलिस इकाई ने उमरिया जिले में रिश्वत लेते हुए जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी को गिरफ्तार किया है। सरपंच से रिश्वत के ₹10000 ले रही थी , इसी बीच लोकायुक्त की टीम पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया है।
*नाम आवेदक-*प्रमोद यादव
*पता-* ग्राम बहेरवाह जनपद पंचायत करकेली जिला उमरिया
*व्यवसाय-* सरपंच
*आरोपिया – श्रीमती प्रेरणा परमहंस मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करकेली जिला उमरिया
*ट्रेप दिनांक* -08.02.2024
*ट्रेप रिश्वत राशि* – 10,000 रुपए
*घटना स्थल* – उमरिया स्थिति आरोपिया का शासकीय आवास
*कार्य का विवरण* शिकायतकर्ता श्री प्रमोद यादव सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत में कराए गए नाडेप निर्माण के भुगतान एवम सरपंच तथा पंचों के मानदेय भुगतान के एवज में 10,000/रुपए रिश्वत की मांग की गई थी सत्यापन पर रिश्वत की मांग करना पाए जाने से धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 का प्रकरण पंजीबद्ध कर ट्रैप कार्यवाही का आयोजन कर आरोपीया मुख्य कार्यपालन अधिकारी को उमरिया स्थित उसके शासकीय आवास में ₹ 10,000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया कार्यवाही जारी है

*ट्रेपकर्ता अधिकारी* उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण सिंह परिहार
*ट्रेप दल के सदस्य* – श्री जिया उल हक निरीक्षक , श्रीमती आकांक्षा पाण्डेय उप निरीक्षक आरक्षक सुभाष पाण्डेय लवलेश पाण्डेय विजय पाण्डेय , प्रेम सिंह व पंच साक्षी सहित 12 सदस्यीय टीम

Share.
Leave A Reply