देवास । स्कूल के प्रधानाध्यापक को रिश्वत की ऐसी भूख लगी कि अपने स्कूल के ही टीचर से रिश्वत मांग बैठी। इसके लिए लगातार परेशान कर रहे थे। जब रिश्वत मिल गई तो जेब में डालकर वह क्लासरूम में पहुंच गए और छात्रों को पढ़ा रहे थे। इसी बीच लोकायुक्त की टीम पहुंची और मास्टर जी को धर दबोचा।
आवेदिका पदमा बाथम, शिक्षिका, शा.प्रा. विद्यालय संजय नगर देवास से विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक तिलकराज सेम द्वारा शिक्षिका को झूठी जांच में फंसाने की धमकी दी जाकर 6000/- रु प्रतिमाह रिश्वत की मांग की जा रही थी। इसकी शिकायत शिक्षिका द्वारा 04.04.2024 को पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त उज्जैन को की गई।
रिश्वत की पुष्टि के लिए शिक्षिका व प्रभारी प्रधानाध्यापक की बातचीत की रिकॉर्डिंग कराई गई। इसमें शिक्षिका के निवेदन पर प्रभारी प्रधानाध्यापक5000 रुपए लेने पर सहमत हो गया और वेतन मिलते ही शिक्षिका को रिश्वत लेकर बुलाया। प्रभारी प्रधानाध्यापक तिलकराज सेम को सोमवार को शिक्षिका बाथम से 5000 रुपए लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। शा.प्रा. विद्यालय संजय नगर देवास में लोकायुक्त उज्जैन की कार्रवाई जारी है।