Loksabha election 2024 Jeetu Patwari congress president 

रीवा। अगर देश के संविधान को बचाना है, भ्रष्टाचार करने वालों से मुक्त होना है और अपने रीवा लोकसभा क्षेत्र को विकास के पथ पर ले जाना है तो मेरी आप सभी से प्रार्थना है कि इस बार कांग्रेस को अपना अमूल्य मत दे और यहां से कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा को लोकसभा संसद में भेजें। यह बात मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जवा एवम गोविंदगढ़ में आयोजित जनसभाओं के दौरान कहीं। 

उन्होंने कहा देश आज विषम परिस्थितियों में गुजर रहा है, देश के प्रधानमंत्री 400 पार का नारा लगा रहे हैं। यह दावा कर रहे हैं कि इस बार हम 400 से ज्यादा सीटे लेकर आएंगे और इसके बाद डॉक्टर अंबेडकर के बनाए गए संविधान को ही पलट देंगे। अगर संविधान पलट गया तो सब कुछ उल्टा-पुल्टा हो जाएगा। सबसे पहले तो आरक्षण पर मार होगी और उसके बाद चुनाव होंगे कि नहीं इसका भी भरोसा नहीं। हमारे प्रधानमंत्री मोदी चीन की तर्ज पर एक ही पार्टी स्थापित देखना चाहते हैं जो भारत के प्रजातंत्र में संभव तो नहीं है लेकिन वह इसी तरह का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सर्वधर्म समभाव को साथ लेकर चलती है। इन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार घोटाले की सरकार है एक-एक करके घोटाले सामने आ रहे हैं फिर भी वह अपने को पाक साफ बताते हैं। ऐसे लोगों से संभल कर रहना है। स्थानीय मुद्दों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक रीवा के सांसद जनार्दन मिश्रा रहे हैं स्थानीय जनता क्या उन्हें पहचानती है, उन्होंने इस क्षेत्र के लिए क्या संसद में आवाज उठाई, क्या उन्होंने इस क्षेत्र के किसी गांव के लिए अपनी निधि से कोई काम कराया। ऐसे व्यक्ति को सांसद बनाने से क्या फायदा। आपने उनका 10 साल का कार्यकाल देख लिया। कांग्रेस ने इस बार रीवा लोकसभा क्षेत्र से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नीलम मिश्रा को मैदान में उतारा है इसलिए हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि उन्हें संसद भेजा जाए। 

कार्यक्रम में मौजूद राज्यसभा सांसद और देश के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तंखा ने कहा है कि अगर देश का संविधान बचाना है तो भाजपा को हटाना पड़ेगा। भाजपा ने अगर 400 पार कर लिया तो संविधान में यह अपना खेल खेलेंगे और उसका नुकसान पूरी देश की जनता को उठाना पड़ेगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस के इशारे पर यह अपना संविधान बनाएंगे और इस देश को चलाने की कोशिश करेंगे। उनके मंसूबे पर पानी फेरना अत्यंत आवश्यक है।  इसलिए रीवा लोकसभा क्षेत्र से नीलम मिश्रा का जीतना जरूरी है। वही कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पिछड़ा वर्ग और आदिवासियों का सबसे ज्यादा अगर हक किसी ने मारा है तो वह भाजपा है। यह कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं। इनको सबक सिखाना बहुत जरूरी है।  उन्होंने कहा कि लोकसभा के पहले चरण में कल 6 सीटों में चुनाव हुए हैं इन क्षेत्रों की जनता ने हमें भरपूर आशीर्वाद दिया है और यहां पर बीजेपी हार रही है। इन्होंने कहा कि रीवा लोकसभा क्षेत्र इतिहास रचता रहा है। कांग्रेस ने रीवा से महिला उम्मीदवार दिया है इसके पीछे का कारण यह है कि कांग्रेस सभी को समान रूप से महत्व देती है। नीलम मिश्रा अत्यंत सहज और सरल है और उनमें विकास की ललक भी है। मैं सभी से निवेदन करता हूं कि इस बार आप अपना मत कांग्रेस को दीजिए ताकि रीवा लोकसभा क्षेत्र में एक बार भ्रष्टाचार की स्थिति खत्म हो तथा गांव-गांव में विकास की हवा चलने लगे।

कार्यक्रम में मौजूद रीवा लोकसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा ने भाजपा प्रत्याशी व सांसद रहे जनार्दन मिश्रा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में क्षेत्र का विकास करने की बजाय उन्होंने केवल अपना विकास किया है। इन्होंने जनता से पूछा कि क्या आपने उन्हें कभी देखा, क्या इस इलाके का सामान्य आदमी भी उन्हें पहचानता है। इसी का फायदा उन्होंने उठाया और क्षेत्र के विकास के लिए मिलने वाले धन का अच्छा खासा दुरुपयोग कर अपने विकास में लगे रहे। इन्होंने कहा कि यह जनता बहुत जागरुक है अब पोल खुल चुकी है सब जान गए हैं कि जब तक सांसद जनार्दन मिश्रा रहे तो क्या किया। इसलिए इस बार आप लोग कांग्रेस का हाथ मजबूत कीजिए। जवा एवं डभौरा ब्लॉक द्वारा जवा में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश सिंह, क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता बृजेंद्र पांडे, चक्रधर सिंह चंदेल शील्, ध्वज सिंह, जवाब लाख इकाई के अध्यक्ष नरेंद्र द्विवेदी डभौरा ब्लॉक अध्यक्ष अरुण सिंह पिंटू महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रूपांजलि चौरसिया इंडिया गठबंधन के जगदीश यादव कमलाकांत यादव कम्युनिस्ट पार्टी से बृजेश सिंह सेंगर कांति दुबे आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डभौरा ब्लॉक अध्यक्ष अरुण सिंह पिंटू ने किया।

 

 

झूठे और भ्रष्टाचारियों को भगाइए: अजय सिंह राहुल

गोविंदगढ़ में मौजूद रहे पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने इस दौरान क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के लोग खुल्लम-खुल्ला सफेद झूठ बोलते हैं। उन्होंने जनता से पूछा कि क्या आपके खाते में 15 लाख आए, आपके बच्चों को रोजगार मिला, क्या आपको 450 रूपए में गैस सिलेंडर मिलने लगा, क्या हर आदमी को पक्का घर मिल गया। राहुल भैया ने कहा कि बीजेपी वाले और कितना झूठ बोलेंगे। इन्होंने कहा कि जनता अब समझ चुकी है, बीजेपी वालों के बहकावे में आने वाली नहीं है। इन्होंने क्षेत्र के युवाओं से कहा कि कितने लोगों को रोजगार भाजपा ने दे दिया। कब तक इनके झूठ पर आश्रित रहेंगे आप। इसलिए इस बार रीवा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मीदवार नीलम मिश्रा को संसद में पहुंचने का संकल्प लेना है और विजई बनाना है।

 

 

सांसद बताएं तो कौन से विधानसभा क्षेत्र में क्या विकास कार्य कराया है: अभय मिश्रा

 

सेमरिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने गोविंदगढ़ में अपनी बात रखते हुए कहा कि अगर रीवा में 10 साल तक सांसद रहे जनार्दन मिश्रा ने किसी विधानसभा क्षेत्र के लिए कोई विकास कार्य कराया हो तो जनता के सामने रखें। एक काम भी वह जनता के सामने रख दूंगा तो मैं मान लूंगा कि उन्होंने पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास करा दिया। इन्होंने कहा कि लोग आजकल शर्माते हैं यह बताने में कि अभी तक सांसद कौन था। हर हर जगह उनके भ्रष्टाचार की पोल खुल चुकी है चाहे वह पानी के टैंकर बनवाने का मामला हो चाहे मुक्तिधाम में ईंट भिजवाने का हो। दोनों धंधों के बारे में सब जान चुके हैं। इन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि इस बार कांग्रेस को आप अपना आशीर्वाद प्रदान करें ताकि क्षेत्र के हर गली मोहल्ले तक विकास पहुंच सके।

Share.
Leave A Reply