मऊगंज। कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव (Mauganj Collector Ajay Shrivastav IAS) एवं पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन (Virendra Jain) ने मऊगंज जिले के हनुमना स्थित मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश सीमा जांच नाका का शुक्रवार को आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण दौरान चेक पोस्ट में तैनात निगरानी दलों के कार्यों का विस्तृत जानकारी लिए और जांच दलों को सघन जांच किए जाने के निर्देश दिए। चेकपोस्ट पर लगाए गए निगरानी दलों को नकदी आभूषण एवं शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के अवैध परिवहन पर कड़ाई से जांच करने के निर्देश दिए।
साथ ही जांच किए गए वाहनों की जानकारी रजिस्टर में संधारण इत्यादि का अवलोकन भी किया।
और सतर्कता के साथ कड़ी निगरानी रखे जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन एसडीएम हनुमना राजेश मेहता जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हनुमना थाना प्रभारी सहित चेक पोस्ट के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
Loksabha Election : एमपी-यूपी बार्डर पर निगरानी बढ़ाई, हर व्यक्ति के एंट्री का रजिस्टर तैयार
चुनाव समाप्त होने तक रहेगी बार्डर पर निगरानी