Friday, September 20

Loksabha election 2024 Rewa BJP and BSP 

रीवा। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा और बसपा के प्रत्याशियों ने सड़क पर रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। कलेक्टे्रट पहुंचकर प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किया। पहले भाजपा के प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा पहुंचे। भाजपा की ओर से नामांकन भरने के पहले व्यंकट भवन के सामने जनसभा भी आयोजित की गई।

जनार्दन मिश्रा के साथ उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला एवं जिले के सभी विधायक रैली लेकर मार्तंड स्कूल के रास्ते कलेक्ट्रेट पहुंचे। जनार्दन के साथ विधायकों में राजेन्द्र शुक्ला, गिरीश गौतम, नागेन्द्र सिंह एवं प्रदीप पटेल भी मौजूद रहे। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा ने कांग्रेस को शराब पैकारी करने वालों की पार्टी बताई। इसके बाद बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अभिषेक पटेल ने भी शहर में रैली निकाली। उन्होंने भी जिले भर से कार्यकर्ताओं को बुलाकर शक्ति प्रदर्शन किया। इसके बाद पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर उन्होंने भी पर्चा भरा।

इसके साथ ही मौलिक अधिकार पार्टी के बाबूलाल सेन ने भी नामांकन जमा किया। इन तीन अभ्यर्थियों के साथ ही अब तक कुल चार नामांकन दाखिल हो चुके हैं। इसके पहले पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक के रामगोपाल सिंह भी नामांकन जमा कर चुके हैं। मंगलवार को नामांकन जमा करने पहुंचे एक अभ्यर्थी को वापस कर दिया गया है, क्योंकि उनकी ओर से पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में नाम बताया गया था, जबकि लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची में उनका नाम नहीं था।

-पिछले चुनाव के विरोधी एक साथ दिखे
पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से जनार्दन मिश्रा के मुकाबले कांग्रेस से सिद्धार्थ तिवारी मैदान में थे। पांच साल बाद बदली तस्वीर नजर आई। सिद्धार्थ तिवारी अब भाजपा से त्योंथर के विधायक हैं। मंगलवार को जनार्दन मिश्रा के नामांकन के समय वह भी रैली में वाहन पर उनके साथ ही सवार थे।

भाजपा प्रत्याशी बोले, शराब पैकारों के हाथ में चली गई कांग्रेस
भाजपा प्रत्याशी के रूप में सांसद जनार्दन मिश्रा ने अपना नामांकन जमा किया। इसके बाद मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि जिले के मूल कांग्रेसी भाजपा में आ रहे हैं। इनदिनों शराब का कारोबार और पैकारी करने वाले संचालन कर रहे हैं। कांग्रेस ने टिकट भी इन्हीं में से दिया है। ऐसे लोगों के कामकाज को जनता पहले से जानती है। इस कारण रीवा-मऊगंज की जनता उन्हें नकारेगी और भाजपा को जिताएगी।

– सांसद की संपत्ति में डेढ़ करोड़ का हुआ इजाफा
सांसद जनार्दन मिश्रा की संपत्ति में पांच साल में करीब डेढ़ करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। वर्ष 2019 के चुनाव में उन्होंने अपनी व्यक्तिगत संपत्ति दो करोड़ 46 हजार 949 रुपए बताया था। अब यह बढ़कर तीन करोड़ 49 लाख 56 हजार498 रुपए हो गई है। इस तरह से पांच वर्ष में एक करोड़ 49 लाख नौ हजार 549 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। हालांकि इनके परिवार में अब पत्नी के नाम पर वेयरहाउस से भी आय होने लगी है। साथ ही मिश्रा ने परिवार के लोगों को भी ऋण दे रखा है और अलग-अलग जगह पर इंवेस्टमेंट भी कर रखा है।

Share.
Leave A Reply