रीवा। लोकसभा चुनाव में जंग का मैदान सोशल मीडिया प्लेटफार्म भी बना हुआ है। लगातार एक-दूसरे के विरोध में अभियान चलाए जा रहे हैं। रीवा संसदीय सीट के भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई। अब शब्दों की मर्यादाएं भी टूटने लगी हैं।
सबसे पहले राष्ट्रीय स्तर की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह रीवा के सांसद पर जमकर हमले बोल रही हैं। सांसद जनार्दन मिश्रा के कामकाज के साथ ही रोजगार, भ्रष्टाचार आदि के मुद्दों पर तंज कसा है।
वहीं अब भाजपा की ओर से भी एक वीडियो उसके जवाब में वायरल किया गया है। इस वीडियो में रीवा की लोक गायिका दिव्यानी पांडेय (Divyani Pandey Rewa) ने आवाज दी है। जिसमें नेहा के आरोपों पर जवाब दिया गया है और बताया गया है कि किस तरह से रीवा में फ्लाईओवर, हाइवे, सोलर पॉवर प्लांट, ह्वाइट टाइगर सफारी, हवाई अड्डा आदि की सौगात दी गई है।
वहीं जिस तरह से नेहा राठौर ने रीवा के सांसद और भाजपा प्रत्याशी के लिए शब्दों का प्रयोग किया था, उसी तर्ज पर जवाबी वीडियो में भी कांग्रेस नेता विधायक अभय मिश्रा के लिए हमले किए गए हैं। दोनों वीडियो इनदिनों तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं।
–
रीवा में का बा–भारी अत्याचार बा, मिलल नहीं रोजगार बा। बैकल बोचड़ सांसद बनिगे, लिहिन कमीशन लूटिन जमिके। फिर छाती के पीपर आए, एक नंबर के लीचड़ आए। झक्की महराज से जनता उबिआई गै बा।
–
रीवा में सब बा–एक ठेकेदार यहां करत गुमराह बा, दारू बेचब ओकर धंधा बा, मठहा बिलार बा, मगरू सांड़ बा, बेचिके आपन इमान बा, मन मा पाले अभिमान बा।
—
शराब पैकारी से हुई थी शुरुआत
रीवा में भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा और कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा के बीच पुरानी राजनीतिक प्रतिद्वंदिता रही है। नामांकन जमा करने के दौरान जनार्दन मिश्रा ने कहा था कि कांग्रेस रीवा में शराब पैकारों के हाथ में चली गई है। इन्हें कोई वोट नहीं देगा। वहीं जवाब में कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि शौचालय साफ करने के अलावा कोई काम भाजपा प्रत्याशी ने अब तक नहीं किया है। हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी ने इस विवाद से बचते हुए कहा था कि वह तो ठंडा(कोल्ड ड्रिंक्स) से भी दूर रहती हैं तो शराब की बात ही नहीं।