Friday, February 7

रीवा। लोकसभा चुनाव के मतगणना का कार्य देशभर में एक साथ 4 जून को सुबह 8:00 बजे शुरू किया गया । इसमें मध्य प्रदेश के रीवा संसदीय क्षेत्र की मतगणना इंजीनियरिंग कालेज परिसर में शुरु हुई । जिस पर गंभीर आरोप नीलम मिश्रा कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से लगाए गए।
कांग्रेस की प्रत्याशी नीलम मिश्रा ने आरोप लगाया कि उन्हें हराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ ही पूरा प्रशासनिक महकमा लगा रहा है। सुबह जब वह मतगणना स्थल पर पहुंची तो काफी दूर ही उन्हें रोक दिया गया जिसके चलते वह पैदल चलकर मतगणना स्थल तक पहुंची। वहीं दूसरे प्रत्याशियों के वाहन परिसर तक आने की अनुमति दी जा रही थी ।
कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा ने आरोप लगाया कि कई मतदान केन्द्रों के ईवीएम की बैटरी जहां पहले चुनाव के समय 60 से 70% तक चार्ज थी वह अब मतगणना के दौरान 90 से 95% कैसे चार्ज हो गई । उन्होंने सवाल उठाया की सभी EVM में छेड़छाड़ करते हुए भाजपा प्रत्याशी के वोट बढ़ाए गए हैं।
नीलम मिश्रा ने यह भी कहा कि मतदान के समय जिस नंबर के EVM पर वोट पड़े थे अब मतगणना के दौरान दूसरे नंबर के evm निकाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पांच मतदान केन्द्रों के नंबरों में गड़बड़ी उन्होंने स्वयं पकड़ी है । इसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से करना चाह रही है लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी बात करने को तैयार नहीं है। नीलम मिश्रा ने कहा है कि मतदान और मतगणना के दौरान की गई मनमानी की शिकायत चुनाव आयोग से भी करेगी। यदि आयोग कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाता तो मामले को लेकर वह कोर्ट जाएगी।

 

 

जिला प्रशासन ने आरोप को नकारा

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा लगाए गए आरोपों पर रीवा के उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले ने कहा है कि जो भी आरोप लगाए गए हैं , वह पूरी तरह से बुनियाद हैं। निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सभी एवं सुरक्षित है और नियमानुसार मतगणना का कार्य किया जा रहा है।

Share.
Leave A Reply