Friday, February 7

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को हो रहा है। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में कई गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। गांव के लोग मतदान केन्द्रों में पहुंचे और बाहर एकजुट होकर नारेबाजी करते हुए कहा है कि प्रशासन उनकी मांगों को नजरअंदाज करता रहा है और वह समस्याओं से जूझ रहे हैं।

इस कारण मतदान के बहिष्कार का निर्णय लिया है। रीवा जिले के भौखरी गांव के लोगों ने कहा कि उनके यहां सड़क की समस्या कई वर्षों से है। कच्ची सड़क से ही पूरे गांव का आना-जाना होता है।

ऐसे में जब प्रशासन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा तो वह भी लोकतांत्रिक तरीके से अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं।

इसी तरह घोपी गांव में भी लोगों ने मतदान नहीं किया। जिन गांवों में मतदान का बहिष्कार किया गया है वहां पर स्थानीय कर्मचारी से प्रशासन ने वोट डलवाया है ताकि कोई भी पोलिंग बिना मतदान के निरंक नहीं रहे। गांव में मौजूद प्रशासनिक कर्मचारी आंगनवाड़ी, पंचायत सचिव, शिक्षक एवं अन्य ने वोटिंग की है।

Share.
Leave A Reply