लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा लोकसभा क्षेत्र में 49.54 प्रतिशत मतदान हुआ। बीते कुछ चुनावों में यह सबसे कम वोटिंग प्रतिशत है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक मतदान रीवा विधानसभा क्षेत्र में हुआ। यहाँ मतदान का प्रतिशत 54.86 रहा। सबसे कम मतदान प्रतिशत 45.75 विधानसभा क्षेत्र देवतालाब में रहा। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र गुढ़ में 50.38 प्रतिशत, मनगवां में 49.11 प्रतिशत, त्योंथर में 45.99 प्रतिशत, सेमरिया में 53.43 प्रतिशत, सिरमौर में 47.13 प्रतिशत तथा मऊगंज में 49.69 प्रतिशत मतदान हुआ। पूरे जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच 2014 मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने इंजीनियरिंग कालेज में बनाए गए कंट्रोल रूम से मतदान कार्य की निगरानी की। कलेक्टर ने कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने सेमरिया तथा सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, विवेक लाल तथा अन्य पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा बलों के साथ कानून व्यवस्था की निगरानी की। जिले भर में पहली बार मतदान कर रहे युवाओं ने बढ़चढ़ कर मतदान किया। कई मतदान केन्द्रों में 90 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का उपयोग करके लोकतंत्र के महायज्ञ में अपना योगदान दिया।
रीवा जिले में प्रात: 7 बजे निर्धारित समय पर मतदान आरंभ हुआ। मॉकपोल के बाद मतदान शुरू कराया गया। सुबह मौसम में ठंडक होने के कारण कई मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की कतारें देखने को मिलीं। रीवा में सुबह 9 बजे तक 13.27 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान को लेकर सभी वर्ग के मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। दिन चढ़ने और तापमान बढ़ने के साथ मतदान थोड़ा धीमा हुआ। सुबह 11 बजे तक जिले में 24.46 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले में धूप के प्रकोप और तापमान के लगभग 42 डिग्री सेल्सियस पहुंचने के बावजूद दोपहर में मतदान जारी रहा। मतदाताओं की संख्या में कमी अवश्य हुई पर हर मतदान केन्द्र में मतदाताओं के आने का क्रम जारी रहा। रीवा में दोपहर एक बजे तक 31.85 प्रतिशत मतदान हुआ। तापमान के लगातार अधिक रहने के कारण दोपहर में कम मतदाता घर से बाहर निकले। दोपहर 3 बजे तक 37.55 प्रतिशत मतदान हुआ। तापमान के कुछ कम होने के बाद मतदान में तेजी आई। शाम में कई स्थानों पर कुछ देर तक तेज आंधी का प्रकोप रहा। इसके बावजूद मतदान लगातार जारी रहा। शाम 5 बजे तक रीवा में 45.02 प्रतिशत मतदान हो चुका था। कई मतदान केन्द्रों में शाम 6 बजे के बाद भी मतदान जारी रहा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने शांतिपूर्वक मतदान संपन्न होने पर मतदाताओं, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं निर्वाचन कार्य से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति के प्रति आभार व्यक्त किया है।
….
कंट्रोल रूम से जिले में चल रही निर्वाचन प्रक्रिया की लगातार की गई मॉनीटरिंग
. लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए रीवा संसदीय क्षेत्र हेतु मतदान आज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों के 2014 मतदान केन्द्रों में प्रात: 7 बजे से मतदान आरंभ हुआ। मतदान के पहले सभी मतदान केन्द्रों में मॉकपोल कराया गया। मतदान के संबंध में सभी आवश्यक सूचनाएं संकलित करने तथा कानून और व्यवस्था की निगरानी के लिए शासकीय इंजीनियरिंग कालेज रीवा में विशेष कंट्रोल रूम बनाया गया। कंट्रोल रूम से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने निर्वाचन प्रक्रिया पर सतत निगरानी रखी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे एवं कम्युनिकेशन प्रभारी डीएफओ अनुपम शर्मा उपस्थित रहे।
कंट्रोल रूम में विधानसभावार कम्युनिकेशन दल के अधिकारी और कर्मचारी तैनात रहे। इनके द्वारा प्रत्येक मतदान केन्द्र से आवश्यक सूचनाएं संकलित की गईं। कंट्रोल रूम के साथ ईव्हीएम की मॉनीटरिंग के लिए वेबकास्टिंग सेंटर भी बनाया गया। इसमें जिला प्रबंधक लोकसेवा रविकांत पाण्डेय के नेतृत्व में तैनात दल द्वारा वेबकास्टिंग से 1036 मतदान केन्द्रों में 1422 कैमरों द्वारा मानीटरिंग की गयी। इसी कक्ष में निर्वाचन कार्य में उपयोग किए जा रहे वाहनों की जीपीएस सिस्टम से मॉनीटरिंग की गई।
इंजीनियरिंग कालेज में ही विशेष कंट्रोल रूम में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए तैनात दल द्वारा मतदान केन्द्रों से लगातार सूचनाएं प्राप्त की गईं। मतदान केन्द्र की व्यवस्था, मतदान के प्रतिशत तथा अन्य सूचनाएं लगातार संकलित की गईं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले तथा जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस आशीष दुबे द्वारा मतदान प्रक्रिया सहित अन्य जानकारियों एवं सूचनाओं का संकलन कराकर इन्हें निर्धारित समय पर निर्वाचन आयोग तथा वरिष्ठ कार्यालयों को प्रेषित किया गया। सूचनाएं प्रेषित करने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई। इनके माध्यम से विधानसभा चुनाव में मतदान से जुड़ी हर जानकारी समय पर उपलब्ध हुई।
..
निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए निर्वाचन प्रक्रिया का मतदान केन्द्रों में जाकर निरीक्षण किया तथा मतदान दल कर्मियों द्वारा संपन्न कराई जा रही मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जनपद पंचायत कार्यालय में बनाये गये दो मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली तथा मतदान दल कर्मियों से सुचारू मतदान के संबंध में पूंछतांछ की।
…
अपर कलेक्टर ने कई मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
जिले में लोकसभा निर्वाचन के लिए 2014 मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया गया। इस क्रम में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने सेमरिया तथा सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। अपर कलेक्टर ने सबसे पहले बैकुण्ठपुर में मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान दल के सदस्यों तथा मतदाताओं से मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके बाद अपर कलेक्टर ने जवा विकासखण्ड के ग्राम बाबा की बरौली में मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदाताओं से निर्भय होकर मतदान की अपील की। इसी क्रम में अपर कलेक्टर ने ग्राम इटौरी, सितलहा तथा जवा के मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण किया गया। अपर कलेक्टर ने ग्राम अदवा कोठार, पनवार, कोनीकला तथा अन्य मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इन मतदान केन्द्रों में सुचारू रूप से मतदान प्रक्रिया संचालित रही। निरीक्षण के समय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज विवेक लाल तथा अन्य अधिकारी उनके साथ रहे।
….
गोड़हर मतदान केन्द्र में कई दिव्यांगों ने किया मतदान – बीएलओ ने किया सहयोग
लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा संसदीय क्षेत्र के लिए आज मतदान कराया गया। जिले के अन्य मतदान केन्द्रों की तरह रीवा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 30 शासकीय हाई स्कूल गोड़हर में प्रात: 7 बजे से मतदान आरंभ हुआ। मतदान केन्द्र में सुबह से ही मतदाताओं की कतार लग गई। बुजुर्गों, युवा मतदाताओं तथा महिला मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। निर्वाचन आयोग द्वारा घर से ही डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा देने के बावजूद कई दिव्यांगों ने मतदान केन्द्र जाकर मतदान करना बेहतर समझा। गोड़हर मतदान केन्द्र में भी कई दिव्यांगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। दिव्यांगों को कतार से अलग ले जाकर बिना प्रतीक्षा कराए मतदान की सुविधा दी गई। मतदान केन्द्र गोड़हर में तैनात बीएलओ महेन्द्र श्रीवास्तव ने दिव्यांगों को मतदान कराने में पूरी सक्रियता से योगदान दिया। इस मतदान केन्द्र में दिव्यांग मतदाता हरिलाल, प्रमोद कुशवाहा, अनूप तिवारी तथा प्रतीक शुक्ला ने उत्साह से मतदान किया। लोकतंत्र के महायज्ञ में दिव्यांगता के बावजूद दिव्यांग मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ मतदान करके अपना योगदान दिया। उनका उत्साह सामान्य मतदाताओं के लिए भी बहुत प्रेरक है। इस मतदान केन्द्र में 86 वर्षीय जगदीश शुक्ला, 94 वर्षीय सुरेन्द्रमणि त्रिपाठी तथा 88 वर्षीय छोटेलाल ने मताधिकार का उपयोग करके अपना कर्त्तव्य निभाया।
…..
बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने उत्साह से किया मतदान
. लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा संसदीय क्षेत्र के लिए संपन्न हुये मतदान में जिले भर में बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं की भागीदारी विशेष रही। उन्होंने उत्साहपूर्वक लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता निभाते हुए मतदान किया। रीवा शहर के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में 77 वर्षीय बी.बी. अरजरिया एवं 92 वर्षीय रमा तन्खा तथा सीएम राइज स्कूल में 77 वर्षीय सुलोचना दुबे ने उत्साहपूर्वक मतदान किया।