Jeeja and sali love story
रीवा। पत्नी को धोखे में रखकर युवक ने अपनी साली से संबंध बनाए, जिससे युवती गर्भवती हो गई। पेट दर्द की शिकायत के बाद परिजन अस्पताल लेकर आए जहां उसने एक मृत बच्ची केा जन्म दिया। प्रसव के बाद घटना का राज खुला जिस पर पुलिस पहुंच गई। फिलहाल घटना को अंजाम देने वाला आरोपी फरार बताया जा रहा है।
गढ़ थाना क्षेत्र की यह पूरी घटना बताई जा रही है।
यहां रहने वाली युवती के साथ उसके सगे जीजा ने संबंध बनाए थे। करीब सात माह पूर्व से उनके बीच संबंध थे और पत्नी को धोखा देकर वह अपनी साली के साथ संबंध बनाता था।
इस दौरान युवती गर्भवती हो गई जिसकी जानकारी परिजनों को नहीं हुई। इस घटना के बाद युवती के पेट में अक्सर दर्द रहने लगा जिस पर परिजन उसको उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लेकर आए। यहां पर चिकित्सकों ने उसको गायनी वार्ड में भर्ती किया जहां बुधवार की रात उसने एक नवजात बच्ची को जन्म दिया जो मृत थी।
प्रसव के बाद इस घटना का रहस्य खुला। जब परिजनों ने उससे पूछा तो उसने पूरी घटना बता दी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पंचनामा कार्रवाई पूरी कर नवजात के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। जांच के बाद पुलिस आरोपी जीजा के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करेगी।
उक्त आरोपी गुजरात में रहकर काम करता था और चोरी छिपे अपनी ससुराल आकर साली के साथ संबंध बनाता था, जिससे उसकी पत्नी सहित परिवार के अन्य लोग भी अनभिज्ञ थे। घटना का रहस्य सामने आने के बाद अब परिजनों के भी होश उड़ हुए हैं।