रीवा। युवती से मिलने के लिए प्रेमी देर रात उसके घर पहुंच गया। परिजनों की नींद खुल गई जिन्होंने युवक को घेरकर पकड़ लिया। जब वे वापस लौटकर आए तो घर में युवती का शव लटक रहा था। परिजनों ने युवक पर उसकी हत्या कर शव को लटकाने का संदेह जताया है।
शाहपुर थाना क्षेत्र में एक युवती सोमवार की रात घर के आंगन में अपनी भाभी के साथ सो रही थी। रात करीब दो बजे घर के बाहर कुत्तों के भोंकने की आवाज सुनकर भाभी की नींद खुली तो वह बिस्तर में नहीं थी। घर में तलाश करने पर वह नहीं मिली तो परिजन बाहर उसे ढूंढने लगे।
इस दौरान बाहर एक युवक मोटर साइकिल में खड़ा मिला जिसको घेरकर परिजनों ने पकड़ लिया। वह युवती का प्रेमी था जो देर रात अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। उसको पकड़कर परिजन जब वापस लौटकर आए तो घर में युवती का शव फंदे में लटकता मिला।
घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसने घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिजनों ने उक्त युवक पर युवती की हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है जिस पर पुलिस ने युवक केा हिरासत में ले लिया है। उससे अब घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
दरअसल युवक और युवती सड़क के किनारे खड़े होकर बातचीत कर रहे थे जिनको आवारा कुत्ते भोकने लगे। युवक निमंत्रण में शरीक होने के लिए समीप के गांव में आया था और रात में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंच गया।
थाना प्रभारी भीमनचंद्र विश्वास ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या के साक्ष्य सामने नहीं आए है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आयेंगें उस आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी।