शिवपुरी। शहर के देहात थाना अंतर्गत पुरानी शिवपुरी में शरबती बाई मंदिर के पास तीन दिन से गायब एक युवती की लाश उसके घर के सामने स्थित कुएं में मिली।
मामले में परिजनों में पड़ोस में रहने वाले मुस्लिम युवक शाहरुख खान पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना को लेकर शहर के अलावा जिले भर से पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है।
बताया जा रहा है कि रविवार को दोपहर में युवती लड़के से मोबाइल पर बात कर रही थी और परिजनों ने उसको बात करते हुए पकड़ लिया था। इसके बाद अचानक से युवती गायब हो गई। मामले की सूचना पर से पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज कर ली थी।
लाश मिलने के बाद अब परिवार के लोग पड़ोसी पर हत्या के आरोप लगा रहे है। अभी युवती रानी धानुक के शव का पीएम जारी है। मामले में पुलिस कार्यवाही करने में लगी है।