Somnath Express train accident jabalpur
जबलपुर
। ट्रेनों के हो रहे हादसों के बीच एक और घटना सामने आई है। मध्य प्रदेश के जबलपुर में यह ट्रेन हादसा हुआ है। इंदौर से जबलपुर के बीच चलने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर अभी नहीं है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना के कारणों के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।
पश्चिम मध्य रेलवे सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव का कहना है कि, ‘इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस जो इंदौर से आ रही थी और जबलपुर की तरफ जा रही थी, जब डेड स्टॉप स्पीड पर थी तब उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। फिलहाल, किसी भी यात्री को हानि नहीं हुई है। सभी सुरक्षित हैं और अपने घरों के लिए रवाना भी हो चुके हैं।Ó
बताया जा रहा है कि ‘रेलवे की ये दुर्घटना सुबह लगभग 5.50 बजे घटी है। हादसा उस समय हुआ, जब ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंच रही थी। स्टेशन से लगभग 150 मीटर की दूरी पर ही ये हादसा हुआ है।
इस घटना की खबर सोशल मीडिया के माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों तक पहुंची तो ट्रेन से सफर कर रहे यात्रियों के परिजन परेशान हो गए हैं। लगातार लोग अपने परिजनों से संपर्क करने में जुटे हुए हैं। रेलवे अधिकारियो की ओर से भी सूूचना जारी की गई है कि किसी तरह की जनहानि इसमें नहीं हुई है।
घटना की वजह से कई ट्रेनों के समय में आंशिक परिवर्तन भी किया गया है।

Share.
Leave A Reply