nn
छतरपुर. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की सभा में एक स्टंटमैन की मौत हो गई। साथी कलाकारों का आरोप है कि मंच पर स्टंटबाज कबीर सिंह (Kabeer Singh ) माउथ फायर स्टंट करने के लिए डीजल पिया और गश्त खाकर गिर गया। अचानक उसकी तबीयत बिगडऩे लगी। जिसे साथी स्थानीय अस्पताल ले गए। हालत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि उसके लंग्स में डीजल चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
nn
nवह मुंह से आग निकालने का करतब दिखा रहा था। कार्यक्रम में करतब दिखाने के लिए उत्तर प्रदेश के कानपुर से 9 कलाकारों को बुलाया गया था। साथी की मौत के बाद कलाकारों ने सीएम शिवराज से मिलने का प्रयास किया, लेकिन सुरक्षागार्डों ने उन्हें रोक दिया। प्रशासन ने कहा कि हम मामला देख लेंगे। रविवार सुबह स्टंटमैन के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया है।
nn
nछतरपुर जिले के नौगांव में 5 अगस्त की शाम को सीएम शिवराज का जनदर्शन और आम सभा का कार्यक्रम था। भीड़ जुटाने के लिए अपने-अपने स्टेज बनवाए और कार्यक्रम करवाने के इंतजाम किए थे। यूपी (UttarPradesh) के कलाकारों ने बताया कि भाजपा नेता मानिक चौरासिया (Manik Chaurashiya) ने हमारी टीम को हायर किया था। मानिक ने मंच पर करतब दिखाने को कहा। उसने धौंस देकर कहा कि मुंह से आग निकालने वाला स्टंट करो वरना एक रुपया भी नहीं मिलेगा।
nn