Madhya Pradeh 

 

रीवा। मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी किया गया एक पत्र अब फर्जी बताया गया है। इस पत्र में विभागों में सहायक ग्रेड तीन के पदों पर नियुक्तियां करने का उल्लेख था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए उक्त अधिसूचना के आधार पर कुछ जगह नियुक्तियां भी कर दी गई हैं।

अब नई सरकार के गठन होते ही उक्त आदेश को फर्जी बताते हुए विभागों को सतर्क किया गया है कि यदि कोई व्यक्ति उस पत्र के आधार पर नियुक्ति के लिए आए तो उसके विरुद्ध पुलिस थाने में एफआईआर कराया जाए। उच्च शिक्षा विभाग ने क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालकों को पत्र भेजा है जिसमें कहा गया है कि 14 अगस्त 2023 को सामान्य प्रशासन विभाग वल्लभ भवन भोपाल की ओर से सहायक ग्रेड-३ से जुड़ी नियुक्ति का कोई आदेश जारी नहीं हुआ था। जबकि फर्जी तौर पर एक पत्र के हवाले से लोग ज्वाइन करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इस पत्र को जारी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए भोपाल के अरेरा हिल्स थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
चुनाव आचार संहिता लागू होने के पहले शासन की ओर से कई बड़ी घोषणाएं की गई थी। उस दौरान लगातार अधिसूचनाएं भी जारी हो रही थी। इसी का फायदा उठाकर कुछ लोगों ने फर्जी आदेश जारी कर दिया। जिसके आधार पर कई स्थानों पर नियुक्तियां प्राप्त करने के लिए आवेदन लेकर लोग पहुंच रहे हैं। अब स्पष्टीकरण जारी कर विभाग प्रमुखों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

सतर्कता के लिए मुख्यालय का निर्देश आया है। जिसमें कहा गया है कि पूर्व में एक फर्जी अधिसूचना जारी की गई थी। उक्त अधिसूचना के आधार पर हमारे क्षेत्र में कोई नियुक्ति नहीं हुई है।
जीपी पांडेय, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा रीवा

Share.
Leave A Reply