उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari ) की मौत हो गई है। बांदा के मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए मुख्तार अंसारी को ले जाया गया था जहां पर हार्ट अटैक से मौत होने की जानकारी सामने आई है।

करीब 40 से अधिक गंभीर अपराधों के आरोपी रहे मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सरकार भी अलर्ट हो गई है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और सुरक्षा व्यवस्थाएं बढ़ा दी गई है। सोशल मीडिया पर मुख्तार अंसारी के मौत की खबर वायरल होने के बाद बेटे उमर अंसारी ने कहा है कि प्रशासन की ओर से काफी देर तक उन्हें आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई । कुछ समय पहले पिता मुख्तार अंसारी से बात हुई थी जिस पर उन्होंने कहा था कि उन्हें जहर दिया गया है जिसके चलते तबीयत खराब हो गई है। वह ठीक हो पाएंगे या नहीं इस बात को लेकर भी चिंता है। अब  मुख्तार अंसारी की मौत के बाद परिवार के लोगों ने जांच की मांग उठाई है।

बांदा मेडिकल कॉलेज की ओर से बुलेटिन जारी कर कहा गया है कि मुख्तार अंसारी को उल्टी होने की शिकायत पर उपचार के लिए लाया गया था। जिन्हें 9 डाक्टरों की टीम ने उपचार शुरू किया था। इसी दौरान हार्टअटैक से मौत हो गई।

लोकसभा चुनाव के बीच मुख्तार अंसारी की मौत उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में राजनीतिक मुद्दा भी बन सकती है मौत की खबर मिलते ही तरह-तरह के बयान भी आने शुरू हो गए हैं।

Share.
Leave A Reply