Mahakumbh Prayagraj : उत्तर प्रदेश के  प्रयागराज जिले में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें 10 की मौके पर मौत होने की खबर है। इस दुर्घटना में 19 घायल बताए जा रहे हैं। सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से संगम स्नान करने आ रहे थे। श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो की प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा इलाके में रात ढाई बजे बस से टक्कर हो गई थी। बस और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो का आगे से पूरी अंदर की तरफ घुस गई थी। श्रद्धालु झटके से सड़क पर गिर गए। मौके पर पहुंचे लोगों का कहना है कि किसी श्रद्धालु का हाथ टूटा हुआ था, तो किसी का सिर ही फट गया था। कई बोलेरो में फंसे हुए थे, जिनको पुलिसकर्मियों की मदद से बाहर निकाला गया। हादसे में बस में सवार 19 श्रद्धालु भी घायल हो गए हैं। यह सब संगम स्नान कर चुके थे। फिर यह वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर जा रहे थे। सभी घायलों को प्रशासन ने सीएचसी रामनगर में भर्ती किया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बस सवार श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ के थे।

दो शवों की हुई पहचान
मेजा थाना क्षेत्र के मनु का पूरा के पेट्रोल पंप के सामने बोलेरो और बस में आमने सामने की जोरदार टक्कर हुई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े। पुलिस को सूचना दी, बोलेरो सवार लोगों के शव वाहन में बुरी तरह फंसे थे। उन्हें बाहर निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया गया।

Share.
Leave A Reply