रीवा. जाम में फंसे वाहनों का डीजल और सीएनजी भी खत्म हो रहा है। रुक-रुक कर चलने से वाहनों में तकनीकी खराबी भी आ रही है। मनगवां और सोहागी में कई वाहनों का डीजल समाप्त हो गया था। वाहन जाम में बुरी तरह से फंसे थे, जिससे वे बाहर निकलकर डीजल भी नहीं डलवा पा रहे थे। डीजल खत्म होने से वाहन बीच सड़क पर ही खड़े हो गए, जिससे जाम की समस्या और बढ़ गई। बाद में ऐसे वाहनों में सवार तीर्थ यात्रियों ने डीजल की व्यवस्था की जिसके बाद आगे बढ़े।
–
पुलिस ने बांटा श्रद्धालुओं को खाना
सोहगी थाने की पुलिस ने कुंभ यात्रियों को भोजन वितरित किया। स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पुलिस ने खिचड़ी बनवाई थी, जिसको रास्ते से गुजरने वाले लोगों को वितरित किया गया। खुद आरक्षकों ने खाने की प्लेट लेकर सभी श्रद्धालुओं को गाड़ी के अंदर भोजन दिया। एसडीओपी उदित मिश्रा और थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने स्टाफ के साथ मिलकर हजारों श्रद्धालुओं को खिचड़ी खिलाई।
कुंभ यात्रियों को लेकर कोटा स्पेशल ट्रेन रवाना
प्रयागराज जाने वाले कुंभ यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या से रेलवे प्रबंधन भी परेशान है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का मेला रेलवे स्टेशन में लगा है। रविवार को रीवा से स्पेशल ट्रेन कुंभ यात्रियों को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुई है। यह ट्रेन आगे कोटा तक जाएगी, जिसे कुंभ के मद्देनजर रेलवे ने शुरू किया है। यह ट्रेन 12 बजे रीवा रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी और करीब दो घंटे की देरी से रात 9 बजे प्रयागराज पहुंची। कोटा स्पेशल ट्रेन में रीवा रेलवे स्टेशन से करीब 500 के लगभग यात्री सवार हुए। वहीं प्रयागराज से कुंभ यात्रियों को निकालने के लिए बड़ी संख्या में ट्रेनें चलाई गई हैं, जिसका असर रीवा-आनंद विहार में देखने को मिला। शनिवार की रात ट्रेन करीब दो घंटे तक नैनी स्टेशन में खड़ी रही। वहीं रविवार को दिल्ली से यह ट्रेन करीब तीन घंटे की देरी से रीवा पहुंची। रविवार को रीवा से रवाना हुई आनंद विहार ट्रेन में भी 400 से 500 के बीच यात्रियों ने सफर किया। सड़क जाम होने के बाद अब लोग ट्रेनों का रुख कर रहे हैं ताकि प्रयागराज पहुंच सकें। यही वजह है कि ट्रेनों में यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।