रीवा. सेमरिया में सोमवार को रंजिश में युवक की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपियों की पुलिस 24 घंटे बाद भी सुराग नहीं लगा सकी है। वारदात के बाद से कस्बे में तनाव का माहौल बना हुआ है। मृतक के परिजन पूरी रात शव को सडक़ पर रखकर बैठे रहे। वहीं घटना के विरोध मंगलवार सुबह बाजार पूरी तरह से बंद रहा। इस बीच परिजनों ने सडक़ पर ही चिता सजाई और मृतक की गर्भवती पत्नी ने आत्मदाह की धमकी दी। तनाव को देखते हुए कस्बा पुलिस छावनी तब्दील है और अधिकारी समझाइश देने में जुटे हैं। हालांकि परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी और टीआइ को हटाने की मांग पर अड़े हैं।

सेमरिया के अजय केवट (35) की मौसी का आरोपी हनुमान सिंह से जमीन विवाद चल रहा था। अपनी मौसी की मदद करने के लिए युवक ही थाने सहित अन्य कार्यालयों में लगातार शिकायत कर रहा था। इसी रंजिश में सोमवार दोपहर आरोपियों ने चाकू मार दिया था। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। घटना से गुस्साए परिजनों ने शव सडक़ पर रखकर जाम लगा दिया था। रातभर पुलिस समझाइश देकर शांत करवाने का प्रयास किया लेकिन वे कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। मंगलवार को घटना के विरोध में कांग्रेस ने सेमरिया बंद का आह्वान किया। घटना के विरोध में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।

———————————–

लोगों में आक्रोश, नहीं मनाई छोटी दीपावली

जघन्य हत्याकांड के विरोध में सेमरिया में मंगलवार को छोटी दीपावली नहीं मनाई गई और न ही दीपक जले। त्योहार के बावजूद व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। सडक़ पर शव रखकर धरना दे रहे परिजनों के बीच कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा सहित अन्य नेता पहुंचे और देर तक धरने पर बैठे रहे। इस दौरान परिजनों ने बीच सडक़ पर ही चिता सजा दी, जिसमें पत्नी ने आत्मदाह की धमकी देकर सभी के होश उड़ा दिए। अधिकारियों ने समझाइश देकर किसी तरह शांत कराया। एहतियात के तौर पर आसपास के दर्जनभर थानों का बल मौके पर बुलाया गया है जो स्थिति को नियंत्रित रखने में जुटा है। मृतक के परिजनों ने हनुमान सिंह सहित अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर 6 लोगों को नामजद किया है लेकिन अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

———-

पीडि़त के घर में 24 घंटे से नहीं जला चूल्हा

घटना से पीडि़त परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है। युवक की पत्नी नौ माह की गर्भवती है और उसके दो छोटे बच्चे हैं। पत्नी बच्चों के साथ ही पति के शव के पास 24 घंटे से ज्यादा समय से बैठी है। सोमवार से घर से चूल्हा नहीं जला है और भूख प्यास से बेहाल बच्चों को स्थानीय लोगों ने भोजन कराया।

————————————–

पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश

घटना में पुलिस को लेकर भी लोगों में खासा आक्रोश है। आरोपी लगातार पीडि़त परिवार को धमकियां दे रहे थे। परिजनों का कहना है कि कई बार थाने में शिकायत की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे इतनी बड़ी घटना हो गई। परिजन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और थाना प्रभारी अवनीश पांडेय को हटाने की मांग को लेकर 24 घंटे से भी ज्यादा समय से शव सडक़ पर रखकर धरने पर बैठे हैं।

टीआई को सात दिन की छुट्टी में भेजा
आंदोलन समाप्त होने पर रात में कराया गया शव का पोस्टमार्टम सेमरिया में सोमवार से शुरू हुआ आंदोलन मंगलवार की शाम समाप्त हो गया। मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल ने विधायक सहित परिजनों से उनकी मांगों के संबंध में चर्चा की। वे आरोपियों की गिरफ्तारी और थाना प्रभारी को हटाने की मांग कर रहे थे। एएसपी ने तत्काल टीआई को सात दिन के लिए छुट्टी पर भेज दिया। वहीं आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है जिसके बाद देर शाम आंदोलन समाप्त हो गया। रात में सेमरिया में शव का पोस्टमार्टम कराया गया जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बुधवार को युवक का अंतिम संस्कार कराया जायेगा।

———————

सेमरिया में युवक की हत्या के मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। परिजन व स्थानीय लोग कुछ मांगों को लेकर जाम लगाए हैं। स्थिति को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।

विवेक लाल, एएसपी रीवा

——————————

पांच बार परिजन शिकायत दर्ज करवाने थाने गए थे, लेकिन कोइ कार्रवाई नहीं की गई। पांच साल तक सेमरिया में जो गुंडागर्दी का राज रहा, इसका परिणाम है कि एक बहन विधवा हो गई। अपराधियों को संरक्षण देने वाले टीआई को यहां से तत्काल हटाया जाए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है आंदोलन जारी रहेगा।

अभय मिश्रा, विधायक सेमरिया

Share.
Leave A Reply