Mauganj updates
रीवा. मऊगंज जिले के गडऱा में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। एक मामला युवक को बंधक बनाकर उसकी हत्या करने का और दूसरा पुलिस टीम पर हमला कर एएसआइ की हत्या करने का दर्ज किया है। दोनों मामलों में 18 नामजद सहित 40-50 लोगोंं को आरोपी बनाया गया है। पुलिस 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है, जबकि अन्य की तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं। घटना के तीसरे दिन सोमवार को भी गांव में सन्नाटा पसरा रहा। बस्ती के सभी घरों में ताला बंद कर लोग परिवार सहित गायब हंै।
बता दें कि गडऱा में शनिवार को बस्ती के लोगों ने राहिल उर्फ सनी दुबे को बंधक बनाकर उसकी हत्या कर दी थी। उसको छुड़ाने गई पुलिस टीम पर लाठी-डंडों और पत्थर से हमला कर दिया था। इसमें एएसआइ रामचरण गौतम शहीद हो गए थे और तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
——————–
पत्रकार के मोबाइल में मिले वीडियो की हो रही जांच
मामले में एक पत्रकार की भूमिका भी सामने आई है जो घटना के समय वहां मौजूद था और लाइव वीडियो बना रहा था। उसके वीडियो में मारपीट करते आरोपी साफ नजर आ रहे हंै। वीडियो में खुद पत्रकार, पूर्व सरपंच आरोपियों को उकसाते दिख रहे हैं जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी बनाते हुए उनको भी गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो की अभी बारीकी से जांच कर पुलिस पूरे घटनाक्रम को समझने का प्रयास कर रही है। वीडियो के आधार पर कुछ अन्य लोगों के नाम बढऩे की संभावना जताई जा रही है।
—————————-
गांव में पुलिस बल तैनात
गडऱा के लोगों में घटना को लेकर खासा आक्रोश है। गांव में अभी पुलिस बल तैनात है, जो शांति व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास कर रहा है, ताकि फिर किसी तरह की विवाद की स्थिति निर्मित न हो। मऊगंज एसपी रसना ठाकुर ने कहा कि पकड़े गए आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है। घटना में जो अन्य आरोपी शामिल थे उनकी भी पहचान के प्रयास किए जा रहे है। जांच में जिनके नाम सामने आएंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
—————
रीवा बंद को लेकर एएसपी ने ली संगठनों की बैठक
गडऱा की घटना को लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज संगठन ने 18 मार्च को रीवा व मऊगंज बंद का ऐलान किया है। इसे लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा अनिल सोनकर ने विभिन्न संगठनों की बैठक कलेक्ट्रेट मेंं ली और उनसे बंद के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस घटना में हमारा एक जवान भी शहीद हुआ है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना निश्चित रूप से बहुत विभत्स थी। अब आगे शांति व्यवस्था बनाने में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी लगे हैं, जो भी इसमें दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।