Thursday, September 19

मऊगंज नईगढ़ी के हर्दिहा गांव में किशोरी की हत्या उसके रिश्ते के मामा ने की थी। किशोरी का उसके साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह शादी करने की जिद पर अड़ी थी। इस बात पर उसने हत्या कर शव को नाली में छिपाकर उसके ऊपर से मिट्टी डाल दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे किशोरी का मोबाइल भी बरामद कर लिया है।

हर्दिहा गांव से 13 मई को लापता 10वीं में पढऩे वाली किशोरी का शव 17 दिन बाद कंकाल के रूप में गांव में ही खुदी हुई नाली के अंदर मिला था। मामले की जांच कर रही पुलिस ने एक संदेही मुकेश साकेत उर्फलाली पिता श्रीनिवास (23) निवासी बड़ोखर हिनौती थाना गढ़ को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो घटना का खुलासा हो गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि किशोरी के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था और शादी करने की जिद पर अड़ी थी। इस बात पर उसने पीडि़ता की हत्या कर दी और शव को उसी नाली में छिपाकर उसके ऊपर से मिट्टी डाल दी। पुलिस ने आरोपी से किशोरी का मोबाइल भी बरामद कर लिया है जिसे वह अपने घर में छिपाए हुए था।

———-
तडक़े किशोरी से मिलने आया था आरोपी, चिल्लाने पर कर दी हत्या

युवक किशोरी की चाची का भाई है और रिश्ते में उसका मामा लगता है। वह मुंबई में रहकर काम करता था और छुट्टी में घर आया था। घटना दिनांक को वह किशोरी से मिलने के लिए तडक़े चार बजे आया था। किशोरी उसको अपने साथ मुंबई लेकर चलने और शादी करने की जिद कर रही थी लेकिन मामा-भांजी का रिश्ता आड़े आ रहा था जिस पर उसने शादी करने से इंकार कर दिया। इस पर किशोरी नाराज होकर चिल्लाने लगी तो उसने गला घोटकर हत्या कर दी। बाद में उसे नाली में दफनाकर चला गया।
——————

निश्चिंत हो गया था आरोपी, जानवरों ने खोल दिया राज
वारदात के कई दिनों तक जब घटना के बारे में किसी को पता नहीं चला तो आरोपी भी निश्चिंत हो गया था। वह यह मान चुका था कि घटना के बारे में किसी को पता नहीं चलेगा और वह वापस मुंबई जाने की तैयारी में भी था लेकिन जानवरों ने इस हत्याकांड का रहस्य खोल दिया और हड्डियों को बाहर निकाल दिया।


किशोरी का युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह उसका रिश्तेदार ही है। पूछताछ में आरोपी ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। उसकी निशानदेही पर पीडि़ता का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

वीरेन्द्र जैन, एसपी मऊगंज

Share.
Leave A Reply