भोपाल। कोलकाता में जूनियर डॉक्टर की हत्या के बाद पूरे देश में डाक्टरों का प्रदर्शन चल रहा है। मध्य प्रदेश में सांकेतिक रूप से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था लेकिन अब ऐलान किया गया है कि पूरे प्रदेश में सभी मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाएं बाधित की जाएगी ।
जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि वह 16 अगस्त से रूटिंग सेवाएं बंद कर देंगे।
जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा के अध्यक्ष डॉक्टर आशय द्विवेदी ने बताया है कि अब मध्य प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों के अस्पतालों में जूनियर डॉक्टर सेवाएं बंद कर देंगे।
उन्होंने कहा कि कोलकाता की घटना के बाद मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बाधित नहीं कर रहे थे लेकिन जिस तरह से कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में शांतिपूर्ण धरना चल रहा था वहां पर सैकड़ो उपद्रवियों ने धाबा बोल दिया और मेडिकल कॉलेज परिसर में आग लगाकर नुकसान करने का प्रयास किया गया है। इस घटना के बाद से मध्य प्रदेश में भी हड़ताल शुरू की जा रही है और डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाए जाने की मांग उठाई जा रही है।