रीवा। श्यामशाह मेडिकल कालेज में अध्यनरत एमबीबीएस के इंटर्न डाक्टर्स ने स्टायपेंड की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इनका कहना है कि हाल ही में सरकार ने स्टायपेंड की बढ़ोत्तरी करने की घोषणा की है लेकिन उनकी जो वृद्धि हुई है वह बहुत कम है। वर्तमान में मजदूर की दैनिक मजदूरी से भी उन्हें कम मिल रहा है। इस कारण सरकार अपने निर्णय पर पुनर्विचार करे और उनकी स्टायपेंड को बढ़ाकर 30 हजार रुपए से अधिक किया जाए। मेडिकल कालेज के सामने प्रदर्शन के लिए जुटे छात्रों ने कहा कि वह वर्ष 2019 बैच के इंटर्न हैं। उन्हें अब तक 13409 रुपए स्टायपेंड के रूप में मिलते रहे हैं। जिसे महज करीब पांच सौ रुपए बढ़ाकर 13928 रुपए कर दिया गया है। महंगाई के दौर में यह बहुत कम है। मध्यप्रदेश में छात्रों से फीस सबसे अधिक ली जा रही है और अन्य राज्यों से कम स्टायपेंड दिया जा रहा है। छात्रों ने देश के अन्य राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा है कि कई राज्यों में 40 हजार से भी ज्यादा स्टायपेंड है लेकिन मध्यप्रदेश में बहुत कम है। वर्तमान में उन्हें जो स्टायपेंड मिल रहा है, वह करीब 450 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से है। जबकि दैनिक मजदूरी भी 500 रुपए से अधिक निर्धारित है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा महंगाई को ध्यान में रखते हुए स्टायपेंड में बढ़ोत्तरी भी होना चाहिए। प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने कहा है कि वह दो अगस्त से हड़ताल पर जाएंगे और प्रदर्शन करेंगे।
..फीस कई गुना बढ़ा दी, स्टायपेंड पर ध्यान नहीं दे रही सरकार
मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे एक छात्र ने कहा कि वर्ष 1990 में उनके पिता ने भी पढ़ाई की थी, उस समय फीस केवल दो हजार रुपए लगती थी, जबकि स्टायपेंड 1300 रुपए था। सरकार ने फीस में तो कई गुना बढ़ोत्तरी कर एक लाख रुपए से अधिक कर दिया है लेकिन उस औसत में स्टायपेंड को नहीं बढ़ाया गया है। इस कारण मांग उठाई जा रही है कि हर दिन एक हजार रुपए की दर से महीने का 30 हजार रुपए दिया जाए।
….
अलग-अलग नारों के स्लोगन लहराए
प्रदर्शन के दौरान इंटर्न डाक्टर्स ने कई अलग-अलग नारों के स्लोगन से जुड़े बैनर और तख्तियां लहराईं। इसमें अबकी बार 30 हजार, घर पे भेजूं कैसे जब मुझे ही न मिले हों पैसे, स्टायपेंड बढ़ाओ हमारो मेहनत को सार्थक बनाओ, हीरोगिरी सिर्फ कालेज फीस बढ़ाने में नहीं उसके साथ स्टायपेंड बढ़ाने में है, अब होगा न्याय बढ़ेगी आय अर्थ और मेहनत का परिचय हो जाए, चिल्लर से काम नहीं चलेगा सरकार, ऐसे सिस्टम पर है धिक्कार पूर्ण वेतन हमारा अधिकार, एक देश एक स्टायपेंड सहित करीब दो दर्जन से अधिक ऐसे स्लोगन की तख्तियां लेकर छात्रों ने रैली निकाली।
…
स्टायपेंड में ऐसे की गई बढ़ोत्तरी
पदनाम— वर्तमान— नया स्टायपेंड
इंटर्न—13409—13928
डिप्लोमा/पीजी प्रथम वर्ष – 72633– 75444
डिप्लोमा/पीजी द्वितीय वर्ष– 74867–77764
पीजी तृतीय वर्ष– 77102—80086
सुपर स्पेशिलिटी प्रथम वर्ष– 77102–80086
सुपर स्पेशिलिटी द्वितीय वर्ष– 77102–80086
सुपर स्पेशिलिटी तृतीय वर्ष– 77102–80086
सीनियर रेसीडेंट— 84924—88210
जूनियर रेसीडेन्ट—59223—-61515