भोपाल। स्वयं के अपहरण की कहानी रचकर अपने ही पिता से 30 लाख रुपए की फिरौती वसूलने का षडय़ंत्र रचने वाली शिवपुरी की छात्रा काव्या धाकड़, रशिया (रूस) में एमबीबीएस करना चाहती थी। कोटा में महज दो-तीन दिन रुक कर वो इंदौर चली गई, तथा अपने दो दोस्तों हर्षित व विजेन्द्र के साथ अपने ही अपहरण का षडय़ंत्र रचा।

रस्सी से मुंह-शरीर आदि बांधकर व धमकी भरे मैसेज पिता को करने के लिए उन्होंने जयपुर को चुना। छात्रा व हर्षित, जयपुर गए तथा नई मोबाइल सिम से छात्रा ने अपने पिता को 18 मार्च को अपहरण के झूंठे फोटो व मैसेज किए थे।
उक्त जानकारी देते हुए कोटा शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि काव्या ने 2021 को इंदौर में कोचिंग की थी। 2022 में उसे एक लडक़ा परेशान कर रहा था तो वह घर पर ही रही। परिजन छात्रा को कोचिंग में एडमिशन करवाने के लिए कोटा लेकर आए थे। छात्रा अपने दोस्त हर्षित के साथ इंदौर में ही कोचिंग में पढऩे लगी। परिजनों ने उससे पूछा की पढ़़ाई कैसी चल रही है, तो उसे लगा कि उसके परिजन नाराज होंगे। उसका सिलेक्शन नहीं हो सकता। उसने यू ट्यूब देखकर अपने ही अपहरण का प्लान बनाया।

छात्रा ने अपने दोस्त हर्षित व विजेन्द्र के साथ मिलकर अपने ही अपहरण का प्लान बनाया। जिसके चलते पिता को फोटो भेजकर फिरौती के रूप में 30 लाख रुपए मांगे थे। छात्रा को लगता था कि 30 लाख रुपए में उसका रशिया में एमबीबीएस हो जाएगा। एमबीबीएस करने के बाद वह माता-पिता को बताती।

फोटो लिए इंदौर में, भेजे जयपुर से
छात्रा ने हर्षित व विजेन्द्र के साथ डेढ़ माह पहले पूरा प्लान बनाया। इंदौर में ही अपहरण के झंूठे फोटो लिए। उसके बाद 17 मार्च को छात्रा व हर्षित ट्रेन से इंदौर से जयपुर के लिए निकल गए। 18 मार्च को दोनों ने एक नया मोबाइल सिम लिया, जिससे फोटो भेजकर फिरौती की रकम मांगी।

भागते रहे दोनों: जयपुर, चंडीगढ़ व अमृतसर
जयपुर से पिता को मैसेज व फोटो डाले तो अपहरण की खबर सब जगह फेल गई। दोनों को लगा कि बात बढ़ गई है। दोनों घबरा गए तथा 19 मार्च को दोनों पहली ट्रेन से ही चंडीगढ़ चले गए, वहां सेे अमृतसर चले गए। दोनेां के पास रुपए कम थे, इस कारण वह अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में रहे। वहां रहना और लंगर मुफ्त था। इस दौरान उन्हें गलती का अहसाह हुआ तो 28 मार्च को वापस इंदौर आ गए। 29 मार्च को इंदौर में उन्होंने खुड़ैल थाना क्षेत्र में शिवाजी वाटिका के पास एक कमरे ले लिया। तब से वह किराए के कमरे में रह रहे थे।

Share.
Leave A Reply