रीवा। सरेराह बाइक में सवार होकर आरोपियों ने बस को रोककर उसमें पथराव कर दिया। इस दौरान एक यात्री समेत चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसने दोनों घायलों को उपचार के अस्पताल भिजवाया। इस दौरान गंभीर रूप से घायल यात्री की अस्पताल में मौत हो गई। घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। रीवा से इंदौर के बीच चलने वाली विजयंत ट्रेवल्स की बस सोमवार की शाम सवारी लेकर इंदौर के लिए रवाना हुई थी। करीब 7:00 बजे बस जैसे ही चौराहटा के समीप पहुंची तभी बाइक में सवार होकर तीन की संख्या में आरोपी पहुंच गए। आरोपियों ने बाइक को बस के सामने लगाकर उसे रोका और उस पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान पत्थर ड्राइवर और वहां बैठे एक यात्री के सिर में लगा जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद बस में सवार यात्रियों की चीख पुकार मच गई। भीडभाड़ एकत्र होते देख आरोपी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों घायलों को डायल 100 से तत्काल उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल ले गए जहां यात्री की मौत हो गई। मृतक का नाम डॉ. हीरामणि कोरी निवासी सिरमौर बताया गया है। पुलिस उसके परिजनों को पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को चेक कर आरोपियों को पता लगाने का प्रयास कर रही है।
—
व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में हमला होने की आशंका
प्रारंभिक जांच में पुलिस व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में हमला होने की आशंका जता रही है। बस ऑपरेटरों के बीच आए दिन नंबर को लेकर विवाद होता है। आशंका जताई जा रही है कि इस विवाद को लेकर किसी दूसरे ट्रेवल्स के कर्मचारियों ने यह हमला करवाया है जिनकी पुलिस पहचान करने का प्रयास कर रही है। बस ऑपरेटरो की व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में एक बेकसूर यात्री ने अपनी जान गवा दी।
—
कॉलेज चौराहे में इंदौर की बस में हुई थी तोड़फोड़
दो दिन पूर्व कॉलेज चौराहे के पास इंदौर की बस में तोड़फोड़ हुई थी। इंटरसिटी ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 07 जेडएच 90 90 न्यू बस स्टैंड से सवारी लेकर इंदौर के लिए जा रही थी। सिविल लाइन थाने के कॉलेज चौराहे के समीप पहुंचने पर दो युवक मोटर साइकिल से आए और चालक के साथ गाली गलौज करते हुए शीशे में पत्थर मार दिया जिससे शीशा टूट गया। इस घटना में बस चालक मेहरबान सिंह निवासी निशाना थाना अकोदिया जिला शाजापुर घायल हो गए। ड्राइवर बस को लेकर रिपोर्ट लिखाने थाने आ रहे थे तभी सिविल लाइन थाने के सामने फिर उन्हीं युवकों ने बस में पत्थरबाजी की और भाग गए। पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि चोरहटा में हुई घटना कहीं इस विवाद का बदला तो नहीं है।
—–
रीवा से विजयंत ट्रेवल्स की बस सवारी लेकर इंदौर जा रही थी। चोरहटा के समीप बाइक में सवार होकर आए आरोपियों ने पत्थरबाजी की है। इस घटना में दो लोग घायल हो गए थे जिनको उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। वारदात को अंजाम देने वाली आरोपियों की तलाश की जा रही है।
आशीष मिश्रा, थाना प्रभारी चोरहटा
सरेराह बस को रोक कर बाइक सवार बदमाशों ने किया पथराव, डाक्टर की मौत
चोरहटा के समीप हुई घटना, पुलिस मौके पर पहुंची