रीवा। रीवा शहर की रहने वाली मुस्कान सिंह (Muskan Singh ) ने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया है। चंडीगढ़ (chandigarh) के सीजीसी कालेज में आयोजित मिस्टर एंड मिस इंडिया इंटरनेशनल स्टार 2024 की प्रतियोगिता में विजेता के नाम की घोषणा की गई।
एनएफएमजी नाम की संस्था द्वारा इस तरह की प्रतियोगिता देश के सभी राज्यों में आयोजित की गई थी। जहां के विजेता प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया। मुस्कान शुरू से ही इस तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती रही हैं। स्कूल में पढ़ाई के दौरान भी वह प्रतियोगिताओं में जीत हासिल करती थी।
न्यायाधीश सुधीर सिंह राठौड़ की बेटी मुस्कान की इस सफलता पर शहर के लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की है। इस प्रतियोगिता में मिस्टर इंडिया का खिताब हितेश बुलुसू ने जीता है।