भोपाल। रतलाम के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट का आरोप अवैध रूप से शराब लेकर जा रहे हैं वाहन के चालक पर लगाया है। विधायक का आरोप है कि उनका गला दबाने की भी कोशिश की गई है।

दरअसल विधायक कमलेश्वर डोडियार अवैध शराब पकड़ने शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बरनाला गांव पहुंचे थे। इसी दौरान उन्हें एक शराब से भरी गाड़ी रोकी। विधायक का आरोप है की गाड़ी रोकने पर ड्राइवर ने उनके साथ मारपीट की और गला दबाकर जान लेने की कोशिश की।

इस घटना के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया जिसे पुलिस की मदद से आगे जाकर पकड़ा भी है। घटना के बाद विधायक ने शिवगढ़ के सरकारी अस्पताल जाकर प्राथमिक उपचार करवाया है। घटना की सूचना पर रतलाम से पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और विधायक से घटना की जानकारी ली है ।

खबर है कि शराब से भरी यह गाड़ी सरकारी वेयरहाउस से शराब लेकर बाजना जा रही थी । इसी दौरान विधायक ने सरकारी शराब को ही पकड़ लिया। गौरतलब है कि सैलाना विधायक बीते कुछ दिनों से सैलाना विधानसभा क्षेत्र में अवैध शराब की धर पकड़ कर रहे हैं।

Share.
Leave A Reply