खरगोन। मध्य प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित बोर्ड कक्षाओं की परीक्षा का परिणाम जारी हुआ है। जिसको लेकर एक ओर पूरे प्रदेश में छात्र और अभिभावक खुशी हैं एवं जश्न मना रहे हैं। वहीं परीक्षा में असफल रहे छात्र मायूस हो गए हैं।
एक घटना खरगोन जिले से सामने आई है, जहां पर परीक्षा में पास नहीं हो पाने की वजह से छात्रा ने फांसी पर झूलकर आत्महत्या कर ली है। 12th की परीक्षा में फेल होने पर इस छात्रा ने किया है सुसाइड। छात्रा रानी पिता कुवर सिंह सोलंकी ने पेड़ पर लटकर लगाई फांसी। पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
बताया गया है कि छात्रा खरगोन के डाबरिया फल्या में निवास करती थी । एक दिन पहले ही जारी किए गए रिजल्ट में फेल होने पर उठाया है कदम। छात्रा मूल रूप से ऊन थाना क्षेत्र के भीखरखेड़ी की निवासी थी। गांव में गली के किनारे पेड़ पर उसका शव लटका हुआ पाया गया है।