Result : मध्यप्रदेश में टॉप करने छात्रों का सम्मान, परीक्षा में सफलता कैसे मिलती है, जानिए टॉपर्स से

MP board exam Result Topers Rewa : माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा में कक्षा १२ में विज्ञान(गणित) समूह में रीवा की अंशिका मिश्रा ने टॉप किया है। 500 के पूर्णांक में 493 अंक हासिल किया है। ये शिक्षा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नीम चौराहा की छात्रा रही हैं। इनके पिता ज्ञानेन्द्र मिश्रा पटना गांव के निवासी हैं।

पिता गांव में रहकर किसानी करते हैं और अंशिका अपनी मां प्रभा मिश्रा और भाई अंश के साथ रीवा में किराए के मकान में रहती है। गांव से पढ़ाई के लिए पहली कक्षा से ही बेटी को रीवा में ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने रखा है। अपनी इस सफलता पर अंशिका का कहना है कि वह हर दिन आठ से दस घंटे पढ़ती थी। परीक्षा के दौरान करीब 15 घंटे तक पढ़ाई करती थी। प्रदेश में टॉप का तो भरोसा नहीं था लेकिन मन में यह विश्वास था कि प्रथम श्रेणी में अच्छे अंकों के साथ परीक्षा पास करेंगी। इस सफलता पर अंशिका ने कहा कि उनके पिता पढ़ाई के लिए पूरी मेहनत कर प्रोत्साहित कर रहे हैं। स्कूल में शिक्षकों का भी पूरा सहयोग रहा है।

– हायर सेकंडरी का परीक्षा परिणाम दस प्रतिशत से अधिक बढ़ा

रीवा। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकंडरी और हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षाओं का परिणाम जारी हो गया है। जिसमें रीवा-मऊगंज जिले के छात्रों ने प्रदेश की मेरिट सूची में भी स्थान बनाया है। कक्षा दसवीं का जिले का परीक्षा परिणाम 56.80 प्रतिशत तो वहीं कक्षा 12 का परिणाम 60.79 प्रतिशत रहा है। इस वर्ष परीक्षा परिणाम में पिछले वर्ष की तुलना में सुधार हुआ है। दोनों कक्षाओं के परीक्षा परिणामों में इस वर्ष बढ़ोत्तरी हुई है।

हायर सेकंडरी में विज्ञान-गणित समूह में शहर के शिक्षा इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा अंशिका मिश्रा ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं कक्षा 12 में सात अन्य छात्र भी ऐसे रहे हैं जिन्होंने टॉप-10 सूची में अपनी जगह बनाई है। इसी तरह हाईस्कूल में भी जिले के 12 छात्रों ने टॉप-10 में जगह बनाई है। इंडियन एक्सीलेंस स्कूल की छात्रा स्नेहा पटेल कक्षा दसवीं की मेरिट में दूसरे स्थान पर हैं तों वहीं महसुआ गांव की अरविंदो स्कूल की सौम्या सिंह ने चौथा स्थान पाया है। मूक बधिर छात्र स्टेट मेरिट में कक्षा दसवीं के आर्या वर्मा को प्रथम स्थान मिला है। निर्धारित समय सायं चार बजे जैसे ही परीक्षा परिणाम जारी हुआ, सोशल मीडिया के माध्यम से छात्रों को जानकारी हुई। शहर के स्कूलों में छात्रों को बुलाया गया और उन्हें मिठाइयां खिलाई गई और फूलों की माला पहनाई गई। अपने परिणामों को लेकर छात्र प्रसन्न दिखाए दिए।
—-
स्कूलों में छात्रों को सम्मानित किया गया
परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद शहर के स्कूलों में टॉप करने वाले छात्रों और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। कक्षा १२ की छात्रा अंशिका मिश्रा ने प्रदेश में गणित समूह में पहला स्थान हासिल किया। उन्हें शिक्षा इंटरनेशनल स्कूल में पूरे परिवार के साथ सम्मानित किया गया। स्कूल के सभी शिक्षकों और छात्रों ने तालियां बजाकर अंशिका की हौसला अफजाई की। इसी तरह मार्तंड स्कूल, पीके स्कूल, रीवा इंटरनेशनल स्कूल, उमादत्त स्कूल ढेकहा सहित अन्य स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कर सफल छात्रों को सम्मानित किया गया।

आईएएस बनना चाहती है अंशिका
कक्षा 12वीं में प्रदेश में टॉप करने वाली अंशिका मिश्रा ने बताया कि उनका सपना है कि यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस बनें। उसी को टारगेट में रखकर वह लगातार पढ़ाई कर रही हैं। कक्षा दसवीं में भी वह जिले की मेरिट सूची में आई थी, प्रदेश की सूची में कुछ अंकों से वह पीछे रह गई थी। पिता गांव में किसानी करते हैं इसलिए वह आईएएस बनकर पिता के सपनों को साकार करना चाहती है।

स्नेहा को टॉप-10 में भरोसा था, दूसरे नंबर पर आईं
हाईस्कूल में प्रदेश के टॉप करने वाले छात्रों में दूसरे नंबर पर स्नेहा पटेल भी रही हैं। उनका कहना है कि परीक्षा के बाद भरोसा था कि टॉप १० में जगह मिल सकती है लेकिन प्रदेश के टॉप-२ में स्थान मिलने से मन प्रसन्न है। स्नेहा मेडिकल क्षेत्र में जाना चाहती हैं, उनका कहना है कि बचपन से ही इसके लिए वह प्रयास कर रही हैं। इस पढ़ाई में घर के लोग भी काफी मदद करते हैं।

हाईस्कूल में आए जिले के टॉपर्स
स्नेहा पटेल इंडियन एक्सीलेंस स्कूल दूसरे नंबर पर हैं। सौम्या सिंह अरविंदो बाल विद्यामंदिर महसुआ(चौथा),स्वाती पटेल दून पब्लिक स्कूल(आठवां), देवेश कुमार पांडेय उमादत्त स्मृति विद्यालय ढेकहा(आठवां), युवराज विश्वकर्मा रेवांचल पब्लिक स्कूल(आठवां), साक्षी द्विवेदी उमादत्त स्मृति ढेकहा (दसवां), ईशान पाठक माडल स्कूल सिविल लाइन (दसवां), चंद्रशेखर मिश्रा सरस्वती शिशुमंदिर नईगढ़ी(दसवां), कनक ताम्रकार शासकीय कन्या विद्यालय चाकघाट(दसवां), ऋषभ त्रिपाठी गायत्री विद्यामंदिर नेहरू नगर(दसवां), निर्भय सिंह शासकीय मार्तंड उत्कृष्ट क्रमांक एक(दसवां), रिद्धिमा सिंह दी ब्रेन शेपर्स रीवा(दसवां) स्थान हासिल किया है।
———-
हायर सेकंडरी के टॉपर्स
विज्ञान-गणित समूह–अंशिका मिश्रा शिक्षा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नीम चौराहा ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। इन्होंने 500 में 493 अंक हासिल किए हैं। अतुलमणि त्रिपाठी नंदन किड्स स्कूल अनंतपुर ने सातवां स्थान, कृष मिश्रा फ्रोमेंस मेमोरियल ने दसवां स्थान, प्रिंस पटेल रीवा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने दसवां स्थान प्राप्त किया है।
जीव विज्ञान समूह– सोनम पटेल रीवा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने चौथा स्थान प्राप्त किया है। शिवानी कोरी बीबीएस स्कूल ने नौवां, सौम्या मिश्रा महर्षि बाल्मिकी शिशुमंदिर ने दसवां स्थान हासिल किया है।
,————
जिला स्तरीय प्रवीण्य सूची कक्षा 10
प्रथम स्थान पर संयुक्त रूप से चार छात्र हैं। जिसमें सांधवी पांडेय गीतांजलि पब्लिक स्कूल को ४८४ अंक, शब्दिका पांडेय रेवांचल पब्लिक स्कूल लालगांव को ४८४ अंक, अनुष्का शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मार्तंड क्रमांक एक को ४८४, नीलेश पटेल बीएनपी शारदापुरम को ४८४ अंक मिले हैं।
द्वितीय स्थान पर जयप्रकाश रत्नाकर फ्रोमेंस स्कूल को ४८३, आदर्श गुप्ता रेवांचल स्कूल लालगांव को ४८३, शिवांशु द्विवेदी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊगंज को ४८३, जयप्रताप सिंह बघेल डेजी पब्लिक स्कूल सिरमौर को ४८३ अंक मिले।
तृतीय स्थान पर सत्या द्विवेदी उमादत्त स्कूल ढेकहा को ४८२, सिद्धार्थ मिश्रा चिल्ड्रन एकेडमी अनंतपुर को ४८२, आस्था सिंह माडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिविल लाइन को ४८२, पियूष सिंह गायत्री विद्यामंदिर नेहरू नगर ४८२, आयूष सेन गायत्री विद्यामंदिर को ४८२, सत्यम कनौजिया मार्तंड क्रमांक एक उत्कृष्ट विद्यालय को ४८२ अंक मिले हैं।
—-
कक्षा 12 की प्रवीण्य सूची
प्रथम- उपासना सोनी हाईस्कूल टीकर ४७९ अंक कला समूह, अभय सिंह नंदन किड्स अनंतपुर ४८१ अंक गणित समूह, आयुष मिश्रा ऋषिराजकुलम स्कूल मऊगंज ४८१ अंक जीवन विज्ञान समूह, हर्ष सोनी मार्तंड क्रमांक एक रीवा को ४७३ अंक कामर्स, शिरीश पांडेय माडल स्कूल रीवा को ४६७ अंक कृषि संकाय, पूजा कुशवाहा पीके स्कूल ४४४ होमसाइंस आदि हैं।
द्वितीय- ज्योति कुशवाहा मार्तंड क्रमांक एक ४७४ कला समूह, प्रिंसी सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालगांव ४७८ जीवविज्ञान, टनल मोहनानी बीएनपी मेमोरियल जेलमार्ग ४६८ कामर्स आदि।
तृतीय–अक्षिता मिश्रा अमित पब्लिक स्कूल निराला नगर को ४७७ जीवन विज्ञान, बयार गौतम सरस्वती निरालानगर ४७७ जीवविज्ञान।
————–

——-
जिले का परीक्षा परिणाम ऐसा रहा
कक्षा- 10
वर्ष २०२३-२४ में -५६.८० प्रतिशत
वर्ष २०२२-२३—–५३.९२ प्रतिशत

कक्षा 12
वर्ष २०२३-२४ में -६०.७९ प्रतिशत
वर्ष २०२२-२३—–५०.१८ प्रतिशत

परीक्षा परिणाम में सुधार
कक्षा- १० में २.८८ प्रतिशत
कक्षा -१२ में १०.६१ प्रतिशत
————

Result : मध्यप्रदेश में टॉप करने छात्रों का सम्मान, परीक्षा में सफलता कैसे मिलती है, जानिए टॉपर्स से
naigarhi mauganj

 नईगढ़ी के चंद्रेश मिश्रा ने प्रदेश में दसवां स्थान पाया
नवगठित मऊगंज जिले के सरस्वती शिशु मंदिर नईगढ़ी के छात्र चंद्रेश मिश्रा ने प्रदेश मेरिट सूची में दसवां स्थान प्राप्त किया है। चंद्रेश ने 500 के पूर्णांक में 485 अंक प्राप्त किया है। चंद्रेश मिश्रा ने अपनी सफलता का श्रेय बाबा रिटायर्ड पटवारी दद्दी लाल पयासी, पिता जान्हवी कुमार मिश्रा (रज्जन पयासी) माता प्रीति मिश्रा, बड़े पिता राजेंद्र पयासी, बड़ी मां शीला मिश्रा, बड़े भाई प्रशांत मिश्रा सहित परिवार जनों एवं गुरुजनों को दिया है। परिवार के लोगों ने कहा कि चंद्रेश नियमित अपना अध्ययन करते रहे हैं।