रीवा। कक्षा नौ और 11 की परीक्षाएं आगामी छह माचज़् से प्रारंभ होने जा रही हैं। इन परीक्षाओं का आयोजन कराने के लिए परीक्षा सामग्री का वितरण मातंज़्ड स्कूल में किया गया। जहां पर जिले भर के परीक्षा केन्द्रों को सामग्री वितरित की गई। इसके लिए पहले ही सभी केन्द्रों के प्रमुखों और स्कूल प्राचायोज़्ं को पत्र लिखकर सामग्री लेने के लिए पहुंचने को कहा गया था। जिसके चलते सुबह दस बजे से ही शिक्षकों की आवाजाही शुरू हो गई थी। यह परीक्षाएं भी बोडज़् परीक्षा की तजज़् पर ही संचालित कराने के लिए निदेज़्श जारी किए गए हैं। परीक्षा सामग्री के साथ ही गाइडलाइन भी दी गई।
कक्षा नौ और 11वीं की परीक्षाएं एक साथ चलेंगी और दो पालियों में इनका आयोजन किया जाएगा। पहले सुबह नौ बजे से दोपहर के 12 बजे तक फिर दोपहर दो बजे से सायं के पांच बजे तक परीक्षाएं होंगी। कक्षा नौ की परीक्षाएं दोपहर को दो बजे से सायं पांच बजे तक होगी। जिसमें छह माचज़् को हिन्दी, नौ को उदूज़्, 11 को गणित, 13 को वैकल्पिक भाषा, दृष्टिबाधितों के लिए, पेंटिंग, गायन,वादन, कम्प्यूटर आदि, 15 माचज़् को सामाजिक विज्ञान, 18 को अंग्रेजी, 19 को आटिज़्फिशियल इंटेलीजेंस, 20 माचज़् को संस्कृत, 23 को विज्ञान। छह माचज़् को राजनीति, सात को संस्कृत, नौ माचज़् को उदूज़्-मराठी, 11 माचज़् को गणित, 12 को इंफामेज़्टिक्स प्रेक्टिस, मनोविज्ञान, 13 माचज़् को ड्राइंग एंड डिजाइन, 14 माचज़् को भौतिकशास्त्र, अथज़्शास्त्र, एनीमल हसबेंड्री, ट्रैड पॉलेट्री फामिंज़्ग एंड फिशरीज, विज्ञान के तत्व भारतीय कला का इतिहास, 15 माचज़् को बायोटेक्नालॉजी, गायन-वादन, तबला, पखावट, 16 माचज़् को जीवविज्ञान, समाजशास्त्र, लेखाशास्त्र, 18 माचज़् को कृषि, 19 माचज़् को हिन्दी, 20 को समस्त विषय शारीरिक शिक्षा, 21 को रसायन शास्त्र, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, वस्त्र विज्ञान, ड्राइंग एंड पेंटिंग, 22 माचज़् को भूगोल, क्राप प्रोडक्शन एंड हाटिज़्कल्चर, शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं अन्य, 23 माचज़् को अंग्रेजी की परीक्षा होगी। यह परीक्षाएं सुबह नौ बजे से दोपहर के 12 बजे तक होंगी।
—
मूल्यांकन करने वालों को राहत
जिन शिक्षकों को कक्षा दस एवं 12वीं की बोडज़् परीक्षाओं के मूल्यांकन में लगाया गया है, उनकी ओर से मांग उठाई जा रही थी कि यदि उनकी ड्यूटी कक्षा नौ और 11वीं की परीक्षा कराने में भी लगाई जाएगी तो मूल्यांकन के लिए समय नहीं मिल पाएगा। इस पर लोक शिक्षण संचालनालय ने निदेज़्श जारी किया है कि जिनकी ड्यूटी परीक्षा में रहेगी उन्हें मूल्यांकन कायज़् से अलग किया जाएगा। यदि मूल्यांकन में उनका रहना जरूरी है तो वह परीक्षा कायज़् से मुक्त किए जाएंगे।