रीवा। मस्क्युलर डिस्ट्रोफी से जुड़ी रहस्यम बीमारी से पीडि़त मनीष यादव द्वारा संजयगांधी अस्पताल में किए जा रहे अनशन को सांसद जनार्दन मिश्रा ने समाप्त करा दिया है। साथ ही आश्वासन दिया है कि सरकार के स्तर पर उपचार की व्यवस्थाएं की जाएंगी। सांसद ने अस्पताल पहुंचकर मनीष यादव से मुलाकात की और बताया कि मुख्यमंत्री का फोन उनके पास आया था, उन्होंने उपचार में हर संभव मदद कराने की बात कही है।

इसके पहले सीएम हाउस से अधिकारियों का भी फोन मनीष यादव के पास आया था, जहां से कहा गया है कि वह अपने और परिवार के अन्य सदस्यों की बीमारी से जुड़े सभी दस्तावेज एसडीएम के माध्यम से उपलब्ध कराएं, जल्द ही उपचार की अगली व्यवस्था बनाई जाएगी। वहीं एसडीएम त्योथर के पास भी फोन भोपाल से आया था कि पीडि़त परिवार से मिलकर उपचार के लिए दस्तावेजों को उपलब्ध कराएं। अस्पताल में भर्ती मनीष यादव ने बताया कि उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला का भी संदेश आया है। साथ ही मुख्यमंत्री का संदेश लेकर सांसद जनार्दन मिश्रा आए थे, उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार के साथ ही दिल्ली में भी वह अधिकारियों से बात करेंगे। इसी आश्वासन के साथ सांसद ने अनशन समाप्त करा दिया है। इस दौरान मेडिकल कालेज के डीन डॉ. सुनील अग्रवाल, डॉ. राहुल मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply