MP Higher Education Online Admission College  
रीवा। कालेजों में आनलाइन प्रवेश के लिए प्रक्रिया आगामी एक मई से प्रारंभ हो जाएगी। जिसमें पहले आनलाइन आवेदन होंगे और उसके सत्यापन के बाद मेरिट के आधार पर छात्रों को सीटों का आवंटन होगा और शुल्क जमा कराए जाएंगे। इस पूरी प्रक्रिया के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है। साथ ही कहा है कि सभी कालेजों के प्राचार्य इस गाइडलाइन के अनुसार ही प्रक्रिया पूरी कराएं।

उच्च शिक्षा के क्षेत्रीय कार्यालय के अतिरिक्त संचालक को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह भी प्रवेश प्रक्रिया में निगरानी रखें और छात्रों की मदद करें। कालेजों में प्रवेश के लिए कुछ दिन पहले ही विभाग की ओर से मार्गदर्शी सिद्धांत जारी किए गए थे। इसके लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग भी हो चुकी है।  प्रवेश के लिए यह पूरी प्रक्रिया मई, जून एवं जुलाई के महीने में चलेगी।

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एक मई से आनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया शुरू होगी। स्नातक कक्षाओं के लिए एक से २० मई तक आवेदन होंगे, साथ ही दस्तावेजों का सत्यापन भी जारी रहेगा। सत्यापन की आखिरी तिथि 21 मई तक निर्धारित की गई है। 25 मई को सुबह 11 बजे सीटों का आवंटन किया जाएगा। आवंटित सीटों पर शुल्क जमा कराने के लिए 25 मई से तीन जून तक का समय दिया गया है। इसी अवधि में अपडेशन का भी विकल्प छात्रों को मिलेगा। अपग्रेडिंग के बाद खाली सीटों पर आवंटन के बाद शुल्क जमा कराने के लिए छह से दस जून तक का समय मिलेगा।

पीजी कक्षाओं में दो मई से होंगे प्रवेश
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम में पीजी कक्षाओं में प्रवेश दो मई से प्रारंभ होंगे। आनलाइन पंजीयन दो से २१ मई तक होंगे और दस्तावेजों का सत्यापन तीन मई से २४ मई तक होंगे। पीजी कक्षाओं में प्रवेश पाने वाले छात्रों के नामों की घोषणा २९ मई को सुबह ११ बजे होगी तथा इसी समय से पांच जून तक छात्रों को प्रवेश शुल्क जमा करने का समय दिया जाएगा। अपग्रेडेशन के बाद आठ से दस जून तक नई सीटें आवंटित करने और शुल्क जमा करने का समय निर्धारित किया गया है।

प्रवेश का दूसरा चरण 27 मई से होगा प्रारंभ
स्नातक–आनलाइन पंजीयन 27 मई से 13 जून तक चलेगा। 28 मई से 14 जून के बीच दस्तावेजों का सत्यापन, 19 जून को सीट आवंटन, 19 से 27 जून तक शुल्क जमा कराने और अपग्रेडेशन का विकल्प मिलेगा। एक जुलाई को अपग्रेडेशन के आधार पर कालेज और सीट आवंटन होगा। इनसे तीन जुलाई तक शुल्क जमा कराए जाएंगे।
स्नातकोत्तर–पीजी कक्षाओं के लिए दूसरे चरण का प्रवेश 28 मई से शुरू होगा जिसमें 14 जून तक आनलाइन आवेदन होंगे, दस्तावेजों का सत्यापन 18 जून तक,22 जून को सीट आवंटन होगा। शुल्क जमा कराने और अपग्रेडेशन के लिए 22 से 29 जून तक का समय निर्धारित है।

20 जून से सीएलसी के चरण होंगे प्रारंभ
कालेज लेवल काउंसिलिंग के लिए स्नातक कक्षाओं के लिए 20 जून से प्रक्रिया प्रारंभ होगी। सात जुलाई तक आवेदन किया जा सकेगा और आठ जुलाई तक दस्तावेजों का सत्यापन होगा। 12 जुलाई को सीट आवंटन होगा और शुल्क जमा कराने के साथ ही अपग्रेडेशन का विकल्प 19 जुलाई तक दिया जाएगा। इसी तरह पीजी कक्षाओं के लिए 21 जून से सीएलसी चरण शुरू होगा जिसमें आठ जुलाई तक आवेदन किए जा सकेंगे। 13 जुलाई को सीट आवंटन और 19 जुलाई तक शुल्क जमा करने का समय दिया गया है।

सीएलसी के अन्य चरणों का निर्णय शासन करेगा
प्रवेश के लिए जो कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, उसी अवधि में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि यदि कहीं पर विशेष परिस्थिति पर सीएलसी के अतिरिक्त चरणों की जरूरत होगी तो इसका निर्णय शासन के स्तर पर उस दौरान की परिस्थितियों के आधार पर लिया जाएगा। अतिरिक्त संचालक से भी कहा गया है कि वह समन्वय बनाएं कि निर्धारित अवधि में सभी छात्रों के प्रवेश पूरे हो जाएं।
——————
एनसीटीई पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश एक से
एनसीटीई आधारित पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश के लिए एक मई से प्रक्रिया प्रारंभ होगी। जिसमें बीएड, एमएड, बीपीएड, एमपीएड, बीएडएमएड, बीएबीएड, बीएससीबीएड, बीएलएड तथा अंशकालीन तीन वर्षीय बीएड में प्रवेश के लिए एक से नौ मई तक आवेदन, दो से ११ मई तक दस्तावेजों का सत्यापन, दस्तावेज त्रुटिपूर्ण होने की स्थिति में १४ मई तक सत्यापन होगा। समेकित मेरिट सूची का प्रकाशन १५ को होगा। सीट आवंटन २१ मई को होगा और २५ तक शुल्क जमा कराया जा सकेगा। इसके लिए दूसरे चरण में २१ से २८ मई तक आवेदन, ३० तक सत्यापन और नौ जून को सीट आवंटन होगा। १३ जून तक शुल्क जमा होगा। इसी तरह तीसरा चरण सात से ३० जून तक चलेगा।

Share.
Leave A Reply