Thursday, September 19

भोपाल। एक युवा पुलिस कर्मचारी की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। जिसकी जांच में अधिकारी जुटे हुए हैं। दतिया जिले के इंदरगढ़ थाने में रात्रिकालीन पहरे के लिए थाने पर तैनात एक 32 वर्षीय आरक्षक की उसकी ही सर्विस रायफल की गोली लगने से मौत हो गई। घटना गुरुवार की सुबह करीब 7:30 बजे से 7:40 बजे के बीच हुई।
घटना की सूचना उपरांत पुलिस अधीक्षक, एएसपी व एसडीओपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गए। आरक्षक के शव को पीएम के लिए भिजवाने के बाद मामले की जांच शुरू की गई है।
जानकारी के अनुसार आरक्षक विवेक शर्मा पुत्र पुरुषोत्तम शर्मा निवासी ग्राम श्यामपुर भितरवार हाल झांसी रोड ग्वालियर को बुधवार की रात इंदरगढ़ थाने में रात्रिकालीन पहरे पर लगाया गया था। सुबह ड्यूटी का समय खत्म होने से चंद मिनट पूर्व उसकी सर्विस रायफल चल गई। गर्दन के पास से सिर को भेदती हुई गोली पार हो गई। ऐसे में आरक्षक विवेक शर्मा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गोली चलने के आवाज सुनकर थाने में तैनात अन्य स्टाफ दौड़ा। खून से लथपथ आरक्षक को जमीन पर पड़े होने की सूचना वरिष्ठ पुलिस अफसरों को दी गई। चंद मिनटों में ही एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा, एएसपी सुनील कुमार शिवहरे, एसडीओपी एपी गोस्वामी सहित अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए।

– 11 साल पूर्व पुलिस में भर्ती हुए थे विवेक
विवेक शर्मा वर्ष 2013 में आरक्षक के तौर पर पुलिस में भर्ती हुए थे। वर्ष 2015 में उनकी शादी हुई। विवेक अपने पीछे एक पांच साल की बेटी और करीब चार माह के मासूम बेटे को भी छोड़ गए हैं। वे दो भाई थे जिनमें दूसरा भाई छोटा है जो अध्ययनरत है। नौकरी लगने के बाद उनका परिवार गृहगांव श्यामपुरा से ग्वालियर के झांसी रोड इलाके में शिफ्ट हो गया था। इससे पूर्व विवेक शर्मा थरेट थाने में पदस्थ थे जहां से उन्हें सितंबर 2023 में इंदरगढ़ थाने के लिए स्थानांरित किया गया था। तब से विवेक इंदरगढ़ थाने में ही अपनी सेवाएं दे रहे थे।

– हादसेवश चली रायफल या खुदकुशी के लिए आरक्षक ने चलाई बंदूक
दरअसल घटना का फिलहाल कोई भी चश्मदीद सामने नहीं आया है। ऐसे में गोली हादसावश स्वत: चल गई या विवेक शर्मा ने आत्महत्या करने की नियत से खुद को गोली मारी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है। फॉरेंसिंक टीम के अलावा अन्य अफसरों ने मौका मुआयना कर मामले की बारीकी से पड़ताल शुरू कर दी है।


– जांच के बाद वजह होगी साफ
फिलहाल मामले की जांच शुरू की गई है। परिजनों के कथन तथा अन्य तथ्य जुटाए जाने के बाद ही घटना की असल वजह साफ हो पाएगी। आरक्षक की मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है।
सुनील कुमार शिवहरे, एएसपी दतिया

Share.
Leave A Reply