Friday, February 7

रीवा। नगर निगम के परिषद में वित्तीय वर्ष 2024-25 का अनुमानित बजट पेश किया गया। मेयर इन काउंसिल के वित्त विभाग के प्रभारी सदस्य रवि तिवारी ने यह बजट प्रस्तुत किया। जिसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 की अनुमानित आय 6 अरब 31 करोड़ 9 लाख 70 हजार रुपए एवं व्यय 7 अरब एक करोड़ 29 लाख 32 हजार रुपए होने का अनुमान है।

इस बजट में करीब 70 करोड़ से अधिक के घाटे का अनुमान है। यह बजट प्रस्तुत करने से पहले शहर के लोगों से सुझाव भी लिए गए। जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों ने कई नए प्रावधान किए जाने की मांग उठाई है।

बजट में आत्मनिर्भर नगर निगम बनाने की दिशा में कई कदमों की घोषणा की गई है। जिसमें स्व सहायता समूहों को स्वरोजगार से जोडऩे और नगर निगम के आय के संसाधनों को बढ़ाने की दिशा में कई घोषणाएं की गई हैं। साथ ही नगर निगम की देनदारियां जो 40 करोड़ रुपए थी, वह घटकर अब 25 करोड़ रुपए हो गई हैं। बजट में कैशलेस और पेपरलेस वर्किंग पर जोर दिया गया है। सभी तरह के कर आनलाइन जमा कराए जाएंगे। निगम द्वारा वाट्सअप से शीघ्र नागरिकों को जन्म-मृत्यु, विवाह प्रमाण-पत्र देने के लिए सुविधा चालू की गई है। जिससे घर बैठे नागरिक अपने प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकते है।
बजट में घोषणा की गई है कि वर्ष 2025 तक पूरे शहर को जलप्रदाय व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 158 करोड़ का प्रावधान अमृत-2 के तहत किया गया है। इसमें 92 एमएलडी का इंटेकवेल, 37 एमएलडी का वॉटर ट्रीटमेन्ट प्लांट 12 नग ओवरहेड टैंक क्षमता 18750 किलोलीटर, एक फीडर नेटवर्क 52 किलोमीटर डिस्ट्रीब्यूसन पाइपलाइन, ओल्डपाइप रिप्लेसमेन्ट, वॉटर पाईपलाईन मिलाकर 560 किलोमीटर बदलने का प्रावधान किया गया है। इसमें प्राप्त होने वाली राशि में 33 प्रतिशत केन्द्र सरकार, 57 प्रतिशत राज्य सरकार एवं 10 प्रतिशत निकाय अंशदान शामिल है।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत लीगेसीवेस्ट के रेमीडेसन कार्ययोजना के जो वेस्ट डंपिंग साइड कोष्टा में 82464.42 मीट्रिक टन कई वर्षों से एकत्रित है उसे वायो रेमीडेसन पद्यति से निश्पादित किया जाना है। डंपिंग साइड कोष्टा के कचरे के निश्पादन से 4.50 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है।

यह भी है बजट में खास
१- शहर के झलबदरी तालाब का रकवा 16 एकड़ एवं कुबेर तालाब रकवा 9 एकड़ का अमृत-2 के तहत 2.44 करोड़ का प्रावधान किया गया है। तालाबों में घाट निर्माण, सौंदर्यीकरण, लाइटिंग सहित अन्य कार्य कराए जाएंगे।

२- प्राइमरी स्कूलों के उन्नयन की दृष्टि से मूकबधिर विद्यालय में मरम्मत आदि कार्यों के लिए शिक्षा उपकर की राशि 50 लाख की निविदा कराई गई है एवं आगामी वर्ष के लिए 2.50 करोड़ का प्रावधान किया गया है। नि:शक्तों के कृत्रिम उपकरण के लिए 10 लाख का प्रावधान किया गया है। निगम के कन्या विद्यालय को शिक्षा उपकर की राशि से उन्नयित किया जाएगा। यहां दो घंटे की नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी।

३- पशुओं के बधियाकरण के तहत कुत्तों के नशबन्दी कराए जाने के लिए इस बजट में विशेष प्रावधान किया गया है। इसके तहत आवारा कुत्तों को पकड़कर उक्त कार्य कराये जाने का प्रावधान किया गया है।

३- बीहर नदी के किनारे बने 2 शासकीय आवासों के पुराने एवं जर्जर होने के कारण वहां पर गेस्ट हाउस एवं रख-रखाव के लिए व्यावसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण कराए जाने का प्रावधान किया गया है। साथ ही शहर में महापुरुषों के मूर्ति लगाने में एक करोड़ खर्च का अनुमान है।

४-नगर निगम द्वारा म्यूनिसिपल बॉन्ड जारी करने की घोषणा की गई है, इससे बजट में 2 करोड़ आय का प्रावधान एवं कार्बन क्रेडिट के तहत 50 लाख अतिरिक्त आय जुटाने का प्रावधान किया गया है।

शहर में इन कार्यों से जुटाई जाएगी आय
बाजार बैठकी, टैक्सी-टैम्पो स्टैण्ड शुल्क वसूली, बाजार से किराया, प्रीमियम, दुकानों से प्राप्त किराया, सामुदायिक भवन से प्राप्त किराया, भवन भूमि स्थानांतरण, सुलभ काम्पलेक्स किराया, यातायात नगर भूखण्ड, पेट्रोल पम्प तथा काम्पलेक्स, भाड़ा क्रय योजना प्रथम एवं द्वितीय चरण, नगर में बढ़ती व्यावसायिक गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुए शासन की महत्वपूर्ण योजना स्व वित्तीय योजना के तहत यातायात नगर में बस स्टैंड एवं रेवांचल बस स्टैण्ड में व्यवसायिक योजना, सफाई गोदाम व्यवसायिक योजना, गंगोत्री कालोनी द्वितीय चरण मल्टी समूह आवास भवन प्लैट्स निमाज़्ण के ेिक्रयान्वित करने का प्रावधान किया गया है। इसमें निगम को २१ करोड़ की आय अनुमानित है, जिसमें विकास के साथ बकाया का भुगतान होगा।

Share.
Leave A Reply