Thursday, September 19

– शहर के प्रमुख स्थानों पर माडल यूरिनल का निर्माण कराने के स्थान भी देखे
रीवा। नगर निगम की परिषद में अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव पारित होते ही निगम आयुक्त स्थिति का जायजा लेने शहर में निकले। शहर के कई स्थानों पर चौराहों और सड़कों पर बड़ी संख्या में अनावश्यक रूप से ठेले और गुमटियों की वजह से आम लोगों को हो रही परेशानी के संदर्भ में चर्चा की। इस दौरान सड़कों पर कब्जा कर व्यापार करने वालों से कहा कि स्वयं इसे हटा लें अन्यथा हमारे लिए कार्रवाई के लिए विकल्प खुले हैं।

इस दौरान आयुक्त ने अधिकारियों से कहा अतिक्रमण हटाने और ट्रैफिक के व्यवस्थित संचालन को लेकर कार्ययोजना तैयार करें। कालेज चौराहे से हटाई गई गुमटियों को सिविल लाइन एरिया में दुकानदारों ने रखकर कब्जा जमा लिया है। वहां पर भी आयुक्त पहुंचे और कहा कि आवागमन वह बाधित नहीं करें।
इसके साथ ही सिविल लाइन के शुरूआती एवं अंतिम छोर में स्थल चिन्हांकन कर पीपीपी माडल में शौचालय का निर्माण, साथ ही अतिरिक्त माडल में यूरिनल निर्माण के लिए स्थान भी देखा। इस  दौरान अधिकारियों से आयुक्त ने कहा कि शहर के अन्य हिस्सों में भी माडल यूरिनल बनाने के लिए स्थान चिन्हित करें। इसके बाद सिविल लाइन एरिया में निर्माणाधीन स्वीमिंग पूल को भी देखने पहुंचे। जहां पर ठेकेदारा को निर्माण की गति तेज करने के लिए निर्देशित किया। सिविल लाइन में रास्तों के अगल-बगल लगे ग्रिल्स जो टूटी स्थिति में हैं उनकी मरम्मत का कार्य एवं सिविल लाइन में चल रहे कार्य तथा स्वीमिंग पूल गेट के सामने के स्पेस को योजना बनाकर सौन्दर्यीकरण 15 अगस्त के पूर्व पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए।

गुमटियों के पास नशाखोरी पर जताई नाराजगी
शहर के रेडियो कालोनी स्थित रास्ते में सीएण्डडी मटेरियल आदि का उपयोग कर नालियों का जलबहाव रोकने का प्रयास किया जा रहा है। यहां पर कालेज चौराहे से हटाई गई बड़ी संख्या में गुमटियां रखी गई हैं, इन स्थानों पर नशाखोरी की शिकायतें मिल रही थी, इस पर आयुक्त ने नाराजगी जाहिर की। साथ ही कई जगह नशीली कफ सीरप और शराब की बोतलें देखकर कहा कि यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  अधिकारियों से कहा कि इन गुमटियों को तत्काल हटाएं। साथ ही यह भी अधिकारियों से कहा कि शहर के अन्य हिस्सों को भी चिन्हित करें और गश्ती दल गठित कर भेजें, जहां भी इस तरह की गतिविधियां मिलें वहां पर सख्त कदम उठाए जाएं।

मार्तंड स्कूल के पास स्मार्ट टायलेट के लिए जगह देखी
शहर के मार्तण्ड स्कूल क्रमांक एक के पास स्थल चिन्हांकित कर स्मार्ट टॉयलेट बनाने एवं विभाग से चर्चा कर स्कूल के जर्जर भवन को गिराकर आत्मनिर्भर निकाय के तहत खाली स्पेस को कामर्शियल युटिलाइजेशन के लिए कार्ययोजना बनाए जाने के निर्देश दिए। शहर में निर्मित सभी यूरिनल प्वांइट गूगल मैप में चिन्हित करने की बात भी कही। मार्तण्ड स्कूल स्थित रोड में अकारण पार्किंग किये गये बस की चालानी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

मल्टी लेवल पार्किंग के विकल्पों की भी तलाश
भ्रमण के दौरान आयुक्त ने अधिकारियों के साथ कई ऐसे स्थान देखे हैं, जहां पर मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जा सकती है। इसकी कार्ययोजना तैयार करने के लिए कहा है। शहर के प्रमुख बाजार शिल्पी प्लाजा के पास बड़ी संख्या में कारें और दोपहिया वाहन सड़क पर खड़े रहते हैं। इसके लिए आयुक्त ने कहा है कि ऐसी व्यवस्था बनाएं कि सड़कें पूरी तरह से खाली रहें और यहां आने वाले लोगों को बाजार करने में किसी तरह की कठिनाई नही हो।

शहर के कुछ हिस्सों का निरीक्षण कर अतिक्रमण और ट्रैफिक की समस्या का जायजा लिया है। प्रमुख सड़कों और चौराहों पर अतिक्रमण बड़ी समस्या के रूप में सामने आ रहा है। परिषद ने भी प्रस्ताव पारित किया है, इस कारण कार्ययोजना बनाई जा रही है। लोगों से कहा है कि स्वयं हटा लें अन्यथा सख्ती के साथ कार्रवाई होगी।
सौरभ सोनवणे, आयुक्त नगर निगम रीवा
————————-

Share.
Leave A Reply