Friday, February 7

रीवा। शहर में चिन्हित किए गए जर्जर भवनों को गिराने की कार्रवाई शुक्रवार को सुबह की गई। इस दौरान नगर निगम के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस का बल भी मौजूद रहा। शहर के अमहिया में बाबा होटल के पास रहीमुद्दीन अंसारी का भयप्रद जर्जर भवन चिन्हित किया गया था।

इसके लिए संबंधित भवन स्वामी को कई बार निगम के अधिकारियों ने मौखिक रूप से खाली करने को कहा गया, साथ ही नोटिस भी जारी की गई। इसके बाद भी वह आनाकानी कर रहे थे। जिसके चलते निगम प्रशासन की टीम ने भवन को गिराने की कार्रवाई की है। बताया गया है कि भवन स्वामी ने दुकानें एवं अन्य हिस्सा किराए पर दे रखा था, जिस पर खाली कराने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।

किराएदारों में प्रमुख रूप से रमेश कुमार लाडवानी, महेश लाडवानी एवं गजेन्द्र सिंह निवास कर रहे थे। मकान की जर्जर अवस्था को देखते हुए उसे गिराने का निर्णय लिया गया थ। इस कार्रवाई में नगर निगम की ओर से जोनल अधिकारी एचके त्रिपाठी, नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला, अमहिया थाना प्रभारी विजय सिंह परिहार, सहायक यंत्री अम्बरीश सिंह एवं अतिक्रमण प्रभारी सुखेन्द्र चतुर्वेदी सहित अन्य मौजूद रहे।

सतना में दुर्घटना के बाद दिखी सक्रियता
कुछ दिन पहले ही सतना में एक जर्जर मकान के गिरने से बड़ा हादसा हुआ था। इस कारण रीवा शहर में भी निगम आयुक्त ने जर्जर मकानों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसी कड़ी में उक्त भवन को गिराने की कार्रवाई की गई है। बताया गया है कि पुराने बाजार क्षेत्र में भी कई मकान ऐसे हैं जो वर्षों पुराने होने की वजह से जर्जर हो चुके हैं। इस कारण उन भवनों को भी गिराने के लिए संबंधित लोगों को नोटिस दी जा रही है।

Share.
Leave A Reply