रीवा । अवधेश प्रताप सिंह विश्विद्यालय द्वारा अपराजिता मिश्रा को पीएचडी की उपाधि अवार्ड किया गया है।
शासकीय कन्या महाविद्यालय में इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. महेंद्रमणि द्विवेदी के मार्गदर्शन में अपराजिता ने मध्य प्रदेश की जीवन रेखा नर्मदा पर अपना शोध कार्य किया ।
शोध का विषय रहा नमामि देवि नर्मदे – इतिहास और संस्कृति में नर्मदा । वरिष्ठ पत्रकार मनीष मिश्र की बेटी अपराजिता ने अपने महत्वपूर्ण शोध में नर्मदा और नर्मदांचल से जुड़े समस्त विषयों पर सूक्ष्म अध्ययन किया है।
तिवनी , बुड़वा निवासी रामसुशील तिवारी , प्रेमवती तिवारी की पुत्रवधू अपराजिता के पती आर. के. तिवारी इंडियन एयरफोर्स में अधिकारी हैं। अपराजिता ने इस सफलता पर गुरुजनों , परिवारजनों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया है। उनकी दादी किरण मिश्रा , माता अंजू मिश्रा , चाचा सतीश मिश्रा , आराधना मिश्रा , अदिति , सांभवी , मानस , अविराज समेत सभी परिवारजनों एवम शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
बताया गया है कि इस शोध पत्र में कई नहीं पाते जिसको लेकर कई लोगों की ओर से प्रशंसा की जा रही है।