रीवायुवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास 22 जुलाई को रीवा आएंगे। यहां कलेक्ट्रेट के सामने नीट एवं नर्सिंग घोटाले को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष इंजी राजेन्द्र शर्मा ने कांग्रेस कार्यालय में बैठक ली। जहां पर युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अनूप सिंह चंदेल सहित अन्य मौजूद रहे।

शर्मा ने कहा कि यह हम सबके लिए गौरव की बात हैं कि लंबे अंतराल के बाद रीवा में युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आगमन हो रहा है। इस आगमन से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होगा। इसलिए संगठन के स्तर पर तैयारियां तेज कर दी जाएं। विधानसभा वार पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह कार्यकर्ताओं और युवाओं को अधिक संख्या में जोड़ें।

अनूप सिंह चंदेल ने बताया कि जिस तरह से नीट और नर्सिंग घोटाला सामने आया है, उससे जाहिर है कि सरकार के संरक्षण में इसे अंजाम दिया जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में पहले सिरमौर चौराहे में जनसभा होगी, इसके बाद रैली कलेक्ट्रेट पहुंचेगी जहां पर ज्ञापन सौंपा जाएगा।

तैयारी बैठक में कांग्रेस नेता रमाशंकर सिंह पटेल, विनोद शर्मा, सत्यनारायण तिवारी, सुरेश वर्मा, अमित कुमार कोल, अशुतोष तिवारी, प्रमोद पटेल, अमृतांश तिवारी, प्रकाश तिवारी, सुनील कुमार आदिवासी, रामकृष्णधर द्विवेदी, विपिन मिश्रा, रोहित यादव, कमलेश मिश्रा, नीरज यादव, रवि रावत, मोहम्मद शद्दाम, शेरौन जॉन, प्रिंस मिश्रा, शुभम सिंह चंदेल, वीर बहादुर सिंह, रवि सुमित सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply