रीवा। भूखे प्यासे नौतपा में खुले आसमान के नीचे बैठकर 44 डिग्री से ऊपर के तापमान पर तंत्र मंत्र विशेषज्ञ दीपक तिवारी पंच अग्नि साधना कर रहे हैं। इनका हठयोग चर्चा में है। पेशे से वकील व तंत्र मंत्र विशेषज्ञ दीपक तिवारी रीवा शहर के लक्ष्मणबाग में खुले आसमान के नीचे भीषण गर्मी में नौतपा के पहले दिन से पारा 44 डिग्री पार पर होने के बाद भी हठयोग पर बैठे। इतना ही नहीं चारों तरफ अग्नि की मौजूदगी में वह कर रहे है पंच अग्नि साधना। यह साधना दीपक तिवारी 3 वर्षो से लगातार करते आ रहे हैं । इस साधना के दौरान श्री तिवारी 3 घंटे दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक न तो अन्न न ही जल ग्रहण करते हैं । इस साधना के विषय पर पूछे जाने पर दीपक तिवारी ने कहा की यह एक हठ योग है,
और इस भीषण गर्मी में मुझे यह साधना करने से ठंडक प्राप्त होती है।
दीपक तिवारी ने ये भी कहा की इस पंच अग्नि साधना से जन कल्याण होता है और जो दिखाई नहीं देता जैसे कोरोना जैसी महामारी समाप्त हुई और कोई नई भीषण महामारी उत्पन्न नहीं हो।
तिवारी ने यह भी कहा की मेरा इस पंच अग्नि साधना करने का उद्देश्य जनकल्याण है। और यह साधना जनकल्याण के लिए अनवरत करते रहेंगे । दीपक तिवारी ने कहा की मुझसे अपनी समस्या को लेकर मिलने वाले लोगों से मैं कोई शुल्क नहीं लेता। यह साधना एक बहुत बड़ी तपस्या है। आपको बताते चले की यह साधना नौ दिन तक जारी रहेगी। यह साधना करने वाले तपस्वी दीपक तिवारी कांग्रेस पार्टी के पूर्व पार्षद रामप्रकाश तिवारी डैडू के भाई हैं।