Friday, February 7

टीवी की दुनिया से एक बड़े बदलाव कि कई महीने से चल रही अटकलों के बाद प्रक्रिया प्रारंभ होने की खबर आई है। एनडीटीवी के मालिकान में बड़ा बदलाव होने जा रहा है । अब तक इसका संचालन कर रहे प्रणय राय और राधिका राय ने बोर्ड ग्रुप से इस्तीफा देकर बाहर निकल गए हैं । साथ ही पूर्व की शर्तों के मुताबिक तीन  बोर्ड के सदस्य जुड़े गए हैं। 

nn

NDTV के प्रमोटर ग्रुप PRPRH को प्रणय और राधिका के छोड़ने की चर्चा कई महीने पहले से ही शुरू हो गई थी। नई डील के मुताबिक 29 नवंबर 2022 तक प्रणय और राधिका राय के बने रहने की बात तय हुई थी । इसके बाद से नए बोर्ड को काम का संभालना था । अडानी ग्रुप की ओर से प्रमोटर कंपनी के शेयर लिए गए हैं जिसके बाद बोर्ड के सदस्यों में बदलाव किया गया है। नये बोर्ड सदस्य के रूप में सुदीप्त भट्टाचार्य, संजय पुगालिया और सेंथिल सेन्नैया को प्रमोटर कंपनी PRPRH में शामिल कर दिया गया है।

nn

.

nn

Ndtv

nn

 

Share.
Leave A Reply