Netflix Annapoorani: नयनतारा की फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने हटा दिया गया है। इसमें ‘हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने’ का आरोप लगा है अब वहीं विवादिन सीन का पूरा वीडियो वायरल हो गया है। जिसकी वजह से फिल्म को डिलीट किया गया है।
नयनतारा की यह फिल्म कई दिनों से विवादों में है। उनके विरुद्ध महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सहित देश के कई प्रमुख राज्यों में एफआईआर दर्ज कराई गई है। आरोप है कि फिल्म में धार्मिक भावना भड़काई गई है। भगवान को भी मांसाहारी साबित करने का प्रयास किया गया है। इसको लेकर लगातार देशभर में विरोध हो रहा है।