सीधी । संजय टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र ब्यौहारी (बफर जोन) अंतर्गत बोदारी टोला में हुए बाघ की मौत के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भेज दिया गया है।

परिक्षेत्र अधिकारी बस्तुआ महावीर पांडेय ने बताया कि बाघ की संदिग्ध मौत के मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। घटना स्थल से गांव लगा हुआ है, साथ ही घटना स्थल के पास जंगली जानवरों को करंट में फंसाने के लिए खूटी व तार भी मिला है, जिसके आधार पर इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि बाघ की हत्या नहीं हुई है, लेकिन जब तक पीएम रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक पुख्ता तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता।

डॉग स्क्वायड के चिन्हांकन एवं पूछताछ के आधार पर संदिग्ध होने पर राजेंद्र पिता मान सिंह निवासी बोदारी टोला को गिरफ्तार करके शनिवार को मझौली न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे 20 सितंबर तक के लिए न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल पडऱा सीधी भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9,39,51,50 एवं 48 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।आगे जांच कार्रवाई जारी है।

बताते चलें कि संजय टाईगर रिजर्व क्षेत्र के ब्योहारी रेंज अन्तर्गत बोदारी टोला में 5 सितम्बर गुरुवार को जंगल सीमा में स्थित कुएं में नर बाघ का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला था, जिसकी पहचान नर बाघ टी-33 के रूप में की गई एवं पोस्टमार्टम उपरांत ससम्मान अंतिम संस्कार किया गया। वहीं विभाग ने मामले को संदिग्ध मानते हुए डॉग स्क्वायड के माध्यम से जांच शुरू की गई, जिसमे एक आरोपी को पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार किया गया था।

Share.
Leave A Reply