Thursday, September 19

शहडोल. देवलोंद के गोपालपुर में पटवारी हत्याकांड मामले में एक महीने बाद भी दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई न होने पर मृतक के परिजनों ने अधिकारियों से मुलाकात कर कार्रवाई की मांगी की। कलेक्टर ने परिजनों को न्याय दिलाने व अनुकंपा नियुक्त को लेकर चर्चा की। कलेक्टर का कहना था कि, शहीद का दर्जा दिलाने की फाइल भेजी गई है। अनुकंपा नियुक्त की कार्रवाई आपके माध्यम से की जाएगी। मुलाकात के दौरान कलेक्टर ने २५ हजार रुपए आर्थिक सहायता की राशि देने कहा, जिसे लेने बेटी ने इंकार कर दिया। बेटी ने कहा इन पैसों का क्या करूंगी, हमें सिर्फ न्याय चाहिए। मृतक पटवारी की बेटी दिया ने हत्या के आरोपियोंं की संपत्ति नष्ट करने की मांग की। जिसमें कलेक्टर ने कहा आरोपी मैहर जिला के निवासी हैं, मैहर कलेक्टर से बात कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं बेटी ने कहा कि बिना सुरक्षा के रात में रेत खादन भेजने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई अबतक क्योंं नहीं की गई। जिसमें कलेक्टर ने कहा कि हमने रेत देखने के लिए भेजा था न की कार्रवाई करने करने के लिए। अगर कार्रवाई के लिए भेजा होता तो पुलिस फोर्स भेजी गई होती।

पत्नी ने कहा -18 लाख लोन कैसे चुकाउंगी
पटवारी प्रसन्न ङ्क्षसह की पत्नी ने कहा कि घर बनवाने के लिए पति १८ लाख रुपए का लोन लिए थे, जो सिर आ गया है, उसे मैं कैसे चुकाउंगी। मेरी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं हैं। दो बच्चों को पढ़ाना है।

सुबह से शाम तक करना पड़ा इंतजार
बातचीत में दिया का कहना था कि 3 दिसंबर से कलेक्टर से मिलने का इंतजार कर रहे थे। एक महीने बाद मुलाकात हुई उसमें भी सुबह से लेकर शाम तक इंतजार करना पड़ा। दूसरी बार भी परिजन सुबह करीब ११ बजे कलेक्ट्रेट पहुंच गए थे लेकिन कलेक्टर से मुलाकात शाम करीब साढ़े ६ बजे हो सका। उसमें भी संतोषजन जवाब न मिलने से परिजन निराश होकर वापस लौट गए थे।

—-

अनुकंपा नियुक्ति के लिए अभी तक परिवार की ओर से आवेदन नहीं किया गया है। जैसे ही आवेदन किया जाएगा तो कार्रवाई के लिए भेज देंगे। दोषियों को कड़ी सजा मिल सके इसके लिए एएसपी जांच कर रही हैं। आर्थिक मदद के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
वंदना वैद्य, कलेक्टर शहडोल

Share.
Leave A Reply