Friday, February 7

 

रीवा। सरकार ने सभी जिलों में पीएम श्री कालेज खोलने की घोषणा की है। इसमें रीवा के मॉडल साइंस कालेज को चुना गया है। आगामी एक जुलाई से कालेज की शुरुआत होने जा रही है। अब यहां पर कालेज के नाम से लेकर कई तरह की व्यवस्थाएं भी बदल जाएंगी। शहर के विभिन्न हिस्सों से कालेज तक पहुंचने के लिए छात्रों बस की सुविधाएं भी दी जाएंगी।

इन बसों में छात्रों से एक रुपए प्रतिदिन की दर से किराया वसूला जाएगा। महीने में ३० रुपए का शुल्क लिया जाएगा। शुरुआती दौर में कालेज प्रबंधन ने दो बसों को चलाने की तैयारी की है। इसके बाद नगर निगम क्षेत्र के दूसरे रूट के लिए भी बसें भेजी जाएंगी।

नए सिरे से कालेज का संचालन किया जाना है, इस कारण सरकार ने 40 लाख रुपए का बजट भी आवंटित किया है, जिससे रंगरोगन पूरे परिसर का कराया जा रहा है। एक जुलाई से कालेज का परिसर नए स्वरूप में नजर आएगा।

अब तक यहां पर साइंस ग्रुप के कोर्स संचालित किए जाते थे लेकिन अब आर्ट और कामर्स के संकाय भी शुरू किए जा रहे हैं। इसी साल से एग्रीकल्चर के कोर्स की भी शुरुआत की जा रही है।

एआई सहित कई नए कोर्स होंगे प्रारंभ
समय की मांग के अनुरूप नए कोर्स प्रारंभ किए जाएंगे। जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और फिटेग विथ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के कोर्स शुरू होंगे। यह सर्टिफिकेट कोर्स होंगे, जिसमें शुरुआती दिनों में कालेज के ही छात्र प्रवेश लेंगे बाद में दूसरे कालेजों के छात्रों को भी अवसर दिया जाएगा। बीएड का दो वर्षीय पाठ्यक्रम भी शुरू करने की अनुमति मिल गई है। इसी तरह स्किल डेवपलमेंट के दर्जनभर अन्य कोर्स भी शुरू करने की तैयारी है।


छात्र संख्या अधिक होने से सुबह आठ बजे से कक्षाएं

कालेज की अब तक छात्रों के बैठने की सीमित क्षमता थी। अब कला और वाणिज्य संकाय प्रारंभ होने से करीब 1300 नए छात्र शामिल होंगे। जिसके चलते बैठक व्यवस्था की समस्या होगी। कालेज प्रबंधन ने तय किया है कि सुबह के आठ बजे से कक्षाएं शुरू होंगी ताकि अलग-अलग समय पर सभी छात्रों को अवसर मिल सके। इस साल करीब ४५०० की संख्या में छात्र यहां पर पढ़ेंगे।

नए संकाय के शिक्षक नहीं
कालेज में नए संकाय तो शुरू कर दिए गए और प्रवेश भी दिए जा रहे हैं। लेकिन अब तक एक भी शिक्षक की पदस्थापना नहीं हुई है। जबकि एक जुलाई से कक्षाएं प्रारंभ कर दी जाएंगी। यहां के सभी शिक्षक साइंस ग्रुप के हैं। इसी तरह हास्टल की सुविधा छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग देने का निर्देश शासन का है लेकिन जब तक नए भवन नहीं बनेंगे तब तक यह सुविधा नहीं मिल पाएगी। अब तक जिले का अग्रणी कालेज भी यही है, प्राचार्य ने काम का भार होने का हवाला दिया है लेकिन सरकार ने नया निर्देश नहीं दिया है।

————–

-एक जुलाई से पीएमश्री कालेज की शुरुआत होने जा रही है। समय कम है फिर भी अधिकांश तैयारियां पूरी हैं। पीडब्ल्यूडी के माध्यम से रंगरोगन कराया जा रहा है। केवल नाम नहीं बदलेगा, कई नई व्यवस्थाएं भी मिलेंगी। आर्ट-कामर्स के संकाय के साथ ही अन्य नए सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू होंगे। छात्रों को एक रुपए के किराए पर बस सुविधा भी मिलेगी।
डॉ. आरती सक्सेना, प्राचार्य पीएमश्री कालेज रीवा

—————-

Share.
Leave A Reply