रीवा। गालीबाजी और अपने मनमानी रवैया के चलते चर्चित रही रीवा जिले के चाकघाट थाना की महिला निरीक्षक पर कार्रवाई हुई है। बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो रही महिला टीआई का एक आडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें क्षेत्र के नेताओं के लिए अपशब्द कहते वह सुनी जा रही हैं।
रीवा के चाकघाट थाने में पदस्थ महिला टीआई उषा सोमवंशी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल आडियो क्लिप में चाकघाट टीआई उषा सिंह सोमवंशी ने कहा कि तेरी नेताओं की ऐसी की तैसी, मुझे घंटा फर्क नहीं पड़ता राजनैतिक दबाव का। इसके साथ ही आगे महिला टीआई कहती हैं कि फालतू बकवास ना करे, तेरे बाप ने एक जूता मारा होगा, तू रेकॉर्ड कर ले। तू मेरे सामने आएगा तो मैं तुझे दो जूता मारूंगी।
रीवा के चाकघाट थाना प्रभारी उषा सोमवंशी के आडियो वायरल मामले में पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को किया लाइन अटैच, जारी हुए आदेश। अब महिला टीआई की हेकड़ी एसपी ने उतारी है तो सफाई दे रही हैं कि आडियो काटछांट कर वायरल हुआ था।
…..
कांग्रेस प्रत्याशी से भी कर चुकी है अभद्रता
नेताओं के लिए सामूहिक रूप से अपशब्द कहने वाली महिला टीआई ऊषा सोमवंशी इसके पहले भी विवादों में रही है। कुछ समय पहले ही रीवा लोकसभा में कांग्रेस की प्रत्याशी रहीं नीलम मिश्रा के साथ भी उसने मनिका गांव में अभद्रता की थी। इसका भी वीडियो वायरल हुआ था लेकिन विपक्षी दल के नेता से अभद्रता की वजह से कोई कार्यवाही नहीं हुई थी। अब सत्ता दल भाजपा के नेताओं के लिए ही वह अपशब्द बोल रही थी, जिसके कारण एक्शन लिया गया है।